CG Nikay Chunav 2025

CG Nikay Chunav 2025: मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी, कल आएगा जनता का फैसला, किए गए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम

CG Nikay Chunav 2025: मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी, कल आएगा जनता का फैसला, किए गए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम

Edited By :   |  

Reported By: Alok Sharma

Modified Date: February 14, 2025 / 06:10 PM IST
,
Published Date: February 14, 2025 6:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना कल 15 फरवरी, शनिवार को सुबह 9:00 बजे से शुरू
  • मतगणना की प्रक्रिया तीन से चार राउंड में हो जाएगी पूरी
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मादक पदार्थों की नहीं होगी अनुमति
  • मतगणना स्थल, पार्किंग स्थल, और प्रवेश द्वार पर रहेगा कड़ा पहरा

राजनांदगांव। CG Nikay Chunav 2025:  राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव में डाले गए मतों की गणना शनिवार 15 फरवरी की सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ कर दी जाएगी। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रशासन के द्वारा कृषि उपज मंडी के नवनिर्मित गोदाम में मतगणना किए जाने की तैयारी की गई है। यहां शहर के वार्डों के हिसाब से मतगणना के लिए टेबल लगाए गए हैं, जहां अलग-अलग वार्डों की मतगणना होगी। इसी दौरान महापौर प्रत्याशी की मतगणना भी इन्हीं टेबलों में की जाएगी। मतगणना स्थल पर शहर के 51 वार्डों के लिए 51 टेबल लगाए गए हैं।

Read More: President Draupadi Murmu Visit Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रांची दौरा, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

वहीं 4 एआरओ के लिए अतिरिक्त टेबल लगे हैं, जिसमें 1 एआरओ 13 वार्ड की मतगणना का परिणाम नोट करेंगे और उनके हस्ताक्षर से ही मतगणना का परिणाम जारी होगा। शहर के 51 वार्ड के लिए 4 एआरओ गणना में उपस्थित रहेंगे।  मतगणना केंद्र में पार्षद प्रत्याशी की ओर से अपने-अपने वार्ड की गणना के लिए एक गणना अभिकर्ता नियुक्त होगा, तो वहीं महापौर प्रत्याशी के लिए सभी टेबल पर एक गणना अभिकर्ता नियुक्त रहेगा। नगरी निकाय के निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि, मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। गणना अभिकर्ता के लिए 300 से अधिक फॉर्म आए थे, जिन्हें पहचान पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि, मतगणना की कार्रवाई तीन से चार राउंड में पूरी हो जाएगी।

Read More: Fire in South Korea Hotel: निर्माणाधीन होटल में लगी भीषण आग, हादसे में 6 लोगों की मौत, खौफनाक मंजर देख मचा हड़कंप

CG Nikay Chunav 2025: बताया गया कि, मतगाणना को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। वाहन पार्किंग स्थल से लेकर मतगणना स्थल जाने के रास्ते और मतगणना प्रवेश द्वार सहित गणना स्थल के भीतर पुलिस कड़ा पहरा रहेगा। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लैपटॉप, आईपैड , मोबाइल सहित मादक पदार्थ, पान, बीड़ी, सिगरेट ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। वहीं गणना अभिकर्ताओं को पेन, पेंसिल और कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति दी गई है।

 

राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना कल कब से शुरू होगी?

मतगणना 15 फरवरी, शनिवार को सुबह 9:00 बजे से शुरू की जाएगी।

मतगणना के दौरान सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं?

पुलिस प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल, पार्किंग स्थल, और प्रवेश द्वार पर कड़ा पहरा रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मादक पदार्थों की अनुमति नहीं होगी।

राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना कल किस स्थान पर होगी?

मतगणना कृषि उपज मंडी के नवनिर्मित गोदाम में आयोजित की जाएगी, जहां 51 टेबल लगाए गए हैं।

क्या गणना अभिकर्ता को कोई विशेष चीजें ले जाने की अनुमति है?

गणना अभिकर्ताओं को पेन, पेंसिल, और कैलकुलेटर लाने की अनुमति है, लेकिन अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मादक पदार्थ ले जाने की मनाही है।

मतगणना की प्रक्रिया कितने राउंड में पूरी होगी?

मतगणना की प्रक्रिया तीन से चार राउंड में पूरी हो जाएगी।
 
Flowers