Reported By: Alok Sharma
,CG Nikay Chunav 2025/ Image Credit: IBC24
राजनांदगांव। CG Nikay Chunav 2025: राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव में डाले गए मतों की गणना शनिवार 15 फरवरी की सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ कर दी जाएगी। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रशासन के द्वारा कृषि उपज मंडी के नवनिर्मित गोदाम में मतगणना किए जाने की तैयारी की गई है। यहां शहर के वार्डों के हिसाब से मतगणना के लिए टेबल लगाए गए हैं, जहां अलग-अलग वार्डों की मतगणना होगी। इसी दौरान महापौर प्रत्याशी की मतगणना भी इन्हीं टेबलों में की जाएगी। मतगणना स्थल पर शहर के 51 वार्डों के लिए 51 टेबल लगाए गए हैं।
वहीं 4 एआरओ के लिए अतिरिक्त टेबल लगे हैं, जिसमें 1 एआरओ 13 वार्ड की मतगणना का परिणाम नोट करेंगे और उनके हस्ताक्षर से ही मतगणना का परिणाम जारी होगा। शहर के 51 वार्ड के लिए 4 एआरओ गणना में उपस्थित रहेंगे। मतगणना केंद्र में पार्षद प्रत्याशी की ओर से अपने-अपने वार्ड की गणना के लिए एक गणना अभिकर्ता नियुक्त होगा, तो वहीं महापौर प्रत्याशी के लिए सभी टेबल पर एक गणना अभिकर्ता नियुक्त रहेगा। नगरी निकाय के निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि, मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। गणना अभिकर्ता के लिए 300 से अधिक फॉर्म आए थे, जिन्हें पहचान पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि, मतगणना की कार्रवाई तीन से चार राउंड में पूरी हो जाएगी।
CG Nikay Chunav 2025: बताया गया कि, मतगाणना को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। वाहन पार्किंग स्थल से लेकर मतगणना स्थल जाने के रास्ते और मतगणना प्रवेश द्वार सहित गणना स्थल के भीतर पुलिस कड़ा पहरा रहेगा। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लैपटॉप, आईपैड , मोबाइल सहित मादक पदार्थ, पान, बीड़ी, सिगरेट ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। वहीं गणना अभिकर्ताओं को पेन, पेंसिल और कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति दी गई है।