CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 3 मौतों के बाद प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 3 मौतों के बाद प्रशासन सतर्क...CG Corona Update: Threat of corona increased again in Chhattisgarh

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 3 मौतों के बाद प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

CG Corona Update | Image Source | IBC24

Modified Date: June 24, 2025 / 01:11 pm IST
Published Date: June 24, 2025 1:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजनांदगांव- जिले में कोरोना के बढ़ते मामले
  • जिले में अब तक तीन की मौत,
  • जिला प्रशासन ने दिए अस्पतालों को निर्देश,

डोंगरगढ़: CG Corona Update:  राजनांदगांव जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पिछले 20 दिनों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है।

Read More : Kidnapping Viral Video: दिनदहाड़े बीच बाजार से नाबालिग लड़की का अपहरण, जंगल में ले जाकर कर रहे थे ये कांड… वायरल वीडियो से खुला राज

CG Corona Update:  हालांकि मृतकों में से सभी पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत और बिगड़ गई। फिलहाल जिले में दो सक्रिय कोरोना मरीज हैं, लेकिन बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

 ⁠

Read More : Kawardha Suicide Case: छज्जे पर लटकता शव, जमीन पर टिके घुटने… 4 बेटियों की मां फंदे पर लटकी मिली, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात

CG Corona Update:  जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाएंगे ताकि ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत भर्ती किया जा सके। इसके साथ ही अस्पतालों को सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More : Big Sex Racket Exposed: होटल के कमरे में सर्विस दे रही थी 3 लड़कियां तभी आ धमकी पुलिस.. मैनेजर समेत 2 ग्राहक भी चढ़े हत्थे, ये करती थी गर्ल्स सप्लाई..

CG Corona Update:  जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ से बचना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो कुछ प्रतिबंधात्मक उपायों पर भी विचार किया जा सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।