Dongargarh News: रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम पकाया जा रहा था गौमांस, दो आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, बजरंग दल की छापेमारी में खुला राज
Dongargarh News: रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम पकाया जा रहा था गौमांस, दो आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, बजरंग दल की छापेमारी में खुला राज
Dongargarh News/Image Source: IBC24
- डोंगरगढ़ में फिर सामने आई शर्मनाक घटना,
- गौमांस कांड से फिर शर्मसार हुआ डोंगरगढ़,
- गौमांस पकाते दो आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार,
डोंगरगढ़ : Dongargarh News: राजनांदगांव ज़िले की धर्म नगरी डोंगरगढ़ एक बार फिर गौ माता से जुड़ी घटना को लेकर सुर्ख़ियों में है। जहाँ कुछ ही दिनों पहले एक युवक द्वारा गौ माता के साथ अनाचार का मामला सामने आया था वहीं अब ताज़ा मामला खुलेआम गौ मांस पकाए जाने का सामने आया है। बीती शाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित वाहन पार्किंग क्षेत्र में दो आरोपियों को गौ मांस पकाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम गौ मांस पकाने का दुस्साहस कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही बजरंग दल के नगर संयोजक ऋषभ डकहा के नेतृत्व में कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे, जहाँ दो युवक भागने लगे लेकिन कार्यकर्ताओं ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना किसी संयोग मात्र नहीं है, बल्कि डोंगरगढ़ में पिछले कई महीनों से लगातार गौ मांस की अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि गौ माता की हत्या थाने से महज़ 200 मीटर की दूरी पर की जाती है यह सवाल खड़ा करता है कि आख़िर पुलिस की पेट्रोलिंग कहाँ हो रही है।
Dongargarh News: स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि जब धर्म नगरी डोंगरगढ़ में बार-बार गौ माता से जुड़ी घटनाएँ हो रही हैं चाहे वह गौ माता से अनाचार का मामला हो या गायों की हत्या का तो आख़िर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठा है। लोगों का कहना है कि जब अपराधी खुलेआम गौ मांस पका सकते हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती तो यह प्रशासन की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है। सूत्र यहाँ तक बताते हैं कि डोंगरगढ़ में गौ वध का सिलसिला काफ़ी समय से जारी है लेकिन किसी भी स्तर पर ठोस कार्यवाही नहीं हो रही। सूत्रों के आधार पर हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि जब भी वे किसी आपराधिक कृत्य की सूचना पुलिस को देते हैं तब पुलिस की लेटलतीफ़ी और ढुलमुल रवैया साफ़ दिखाई देता है। यह स्थिति न केवल पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करती है बल्कि शासन-प्रशासन की नीयत पर भी सवाल खड़ा करती है।
Dongargarh News: डोंगरगढ़ में अब जनता का धैर्य टूटने लगा है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आख़िर पुलिस प्रशासन और शासन कब तक ऐसे मामलों को नज़रअंदाज़ करता रहेगा। बजरंग दल के नगर संयोजक ऋषभ डकहा ने बतया कि हमें सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास गौ मांस पकाया जा रहा है। हम मौके पर पहुँचे और आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। लेकिन सवाल यह है कि पुलिस की गश्त कहाँ है। धर्म नगरी में गौ हत्या हो रही है और प्रशासन मौन क्यों है। धर्म नगरी डोंगरगढ़ में गौ माता के नाम पर एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। लगातार बढ़ते ऐसे मामलों ने न केवल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बल्कि सरकार के गौ रक्षा के दावों पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें
- प्रेमानंद महाराज से अचानक मिलने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, चरणों में झुक लिए आशीर्वाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
- दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! लाखों कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान, जानें कितनी रकम आएगी खातों में
- ‘घर के बाहर नहीं आई तो बदनाम कर दूंगा’, फिर नाबालिक को आधी रात अपने घर ले जाकर मिटाई हवस, दो महीने की गर्भवती होने पर खुला राज
- सड़क पर उतर आया स्पा सेंटर का बवाल! महिलाओं ने जमकर मचाया तांडव, आधे घंटे तक चला हाई ड्रामा, वीडियो वायरल

Facebook



