Dongargarh Latest News: माँ बम्लेश्वरी मंदिर के कर्मचारी ने की आत्महत्या.. रेल की पटरी पर रखा सिर, छोड़ा तीन पन्ने का सुसाइड नोट
सुसाइड की सूचना वहां मौजूद लोगों ने जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पटरियों से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया।
Dongargarh Latest News || Image- File photo
- माँ बम्लेश्वरी मंदिर कर्मचारी की आत्महत्या
- रेल की पटरी पर रखा सिर
- सुसाइड नोट से खुलेंगे राज
Dongargarh Latest News: राजनांदगांव: डोगरगढ़ के प्रसिद्द देवी स्थल माँ बम्लेश्वरी मंदिर के एक कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि, कर्मचारी ने आत्महत्या की नियत से ट्रेन की पटरी पर अपना सिर रख दिया था, इसी दौरान ट्रैक पर आई ट्रेन कर्मचारी के ऊपर से धड़धड़ाते निकल गई। ट्रेन की चपेट में आने से कर्मचारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Dongargarh Latest News: सुसाइड की सूचना वहां मौजूद लोगों ने जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पटरियों से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। जांच में मृतक के पास से तीन पन्नें का सुसाइड नोट भी बरामद किया हुआ। पुलिस ने इस खत को जब्त कर, आत्महत्या के वजहों की जाँच शुर कर दी है।

Facebook



