Rajnandgaon Fraud News: कभी सीबीआई अधिकारी तो कभी जज! चार युवकों के घिनौने खेल का हुआ पर्दाफाश, हत्थे चढ़ा पूरा गिरोह

छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव में डिजिटल अरेस्ट और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुई ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने गुरुग्राम (हरियाणा), सिहोर और इंदौर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सीबीआई अधिकारी और जज बनकर ठगी करते थे। आरोपियों से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

Rajnandgaon Fraud News: कभी सीबीआई अधिकारी तो कभी जज! चार युवकों के घिनौने खेल का हुआ पर्दाफाश, हत्थे चढ़ा पूरा गिरोह

Rajnandgaon Fraud News/ Image Source : IBC24


Reported By: Alok Sharma,
Modified Date: November 29, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: November 29, 2025 8:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने गुरुग्राम, सिहोर और इंदौर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने सीबीआई अधिकारी और जज बनकर ठगी की थी।
  • आरोपियों से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
  • एक बुजुर्ग महिला से 79 लाख रुपये और व्यापारी से 1.21 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी।

Rajnandgaon Fraud News राजनांदगाव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव में डिजिटल अरेस्ट और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुई ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुजुर्ग महिला और व्यापारी से ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों को गुरुग्राम (हरियाणा), सिहोर और इंदौर से गिरफ्तार कर बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 5 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं।

सीबीआई अधिकारी और जज बनकर करते थे ठगी

Rajnandgaon Fraud News मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से मनी लॉन्ड्रिंग में उनका आधार कार्ड उपयोग होने का हवाला देकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट करते हुए 79 लाख 69 हजार 047 रुपये की ठगी की गई थी।

वहीं एक युवा व्यापारी को फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 21 लाख 53 हजार 590 रुपये की ठगी की गई थी।आरोपी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर फर्जी सीबीआई अधिकारी और जज बनकर ठगी करते थे।

 ⁠

Rajnandgaon Fraud News इस पूरी घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर सेल की तकनीकी सहायता से दोनों मामलों में 4 आरोपियों को गुरुग्राम (हरियाणा) और मध्यप्रदेश के सिहोर और इंदौर क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में आरोपियों के कब्जे से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 5 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।