Surendra Dau ko Mili Suraksha: भूपेश बघेल के खिलाफ जुबान खोलने के बाद दहशत में था सुरेंद्र दाऊ का परिवार? प्रशासन ने की सिपाही की तैनाती | Surendra Dau who Open Pole Bhupesh Baghel Got Security

Surendra Dau ko Mili Suraksha: भूपेश बघेल के खिलाफ जुबान खोलने के बाद दहशत में था सुरेंद्र दाऊ का परिवार? प्रशासन ने की सिपाही की तैनाती

Surendra Dau ko Mili Suraksha: भूपेश बघेल के खिलाफ जुबान खोलने के बाद दहशत में था सुरेंद्र दाऊ का परिवार? प्रशासन ने की सिपाही की तैनाती

Edited By :   Modified Date:  March 23, 2024 / 11:16 AM IST, Published Date : March 23, 2024/11:16 am IST

राजनांदगांव: Surendra Dau ko Mili Suraksha लोकसभा चुनाव 2024 से पहले छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गरमाया हुआ है। दरअसल कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने भरे मंच से पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कारनामों की पोल खोलकर रख दी थी, जिसके बाद से वो और उनका परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा था। वहीं, अब सुरेंद्र दाऊ को प्रशासन की ओर से सुरक्षा दी गई है। सुरेंद्र वैष्णव की सुरक्षा में एक सिपाही की तैनाती की गई है। बता दें कि सुरेंद्र वैष्णव ने पॉलिटिकल थ्रेट के आधार पर सुरक्षा मांगी थी।

Read More: Kawardha Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर , मौके पर पहुंची पुलिस

Surendra Dau ko Mili Suraksha सुरेंद्र वैष्णव की ओर से राजनांदगांव पुलिस अधिक्षक को दिए गए आवेदन के अनुसार ”मैं पूर्व में जनपद पंचायत का उपाध्यक्ष रह चुका हूं। बीते दिनों ग्राम खुंटेरी में हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर जनता की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद से मैं और मेरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। ​परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

Read More: BJP MLA Video : गुंडई पर उतरी भाजपा विधायक, नगर निगम के कर्मचारियों से कहा – तत्काल यहां से जाओ नहीं तो मरोगे

गौरतलब है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल 18 मार्च को राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र के कोठरिया बाड़ी में कार्यकर्ता सम्‍मेलन के आयोजन में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान सुरेंद्र दाऊ ने मंच से ही पूर्व सीएम और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि, हमारी पंच, सरपंच की दरी उठाने की ही जिम्मेदारी है क्या? अगर भिलाई-दुर्ग में पंचायत के चुनाव होंगे तो हम वहां भी काम करने के लिए तैयार हैं। 5 साल बहुत से हमारे नेताओं ने कहा कि, कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया। क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया। हम इस बात को डंके की चोट पर कहते हैं कि किसानों को भाजपा की सरकार 3100 रुपए धान के दे पा रही है, वो भूपेश बघेल की देन है।

Read More: ‘महतारियों’ को हर साल मिलेगा 1 लाख रुपए, घर-घर जाकर भरवाया जाएगा फार्म, जानिए हर महीने कितना आएगा खाते में

वहीं, इस घटना के बाद कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की हैं। उनका कहना है कि भूपेश बघेल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से पार्टी को बदनामी झेलनी पड़ रही है। अपने पत्र में रामकुमार शुक्ला ने आगे लिखा है कि भूपेश बघेल के कारण सभी सीटें प्रभावित हो रही हैं। भूपेश बघेल पर महादेव ऐप से पैसे लेने के आरोप लगे हैं। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि भूपेश बघेल के कारण कई अधिकारी और कांग्रेस नेता जेल में है। बता दें कि इससे पहले भरे मंच पर भूपेश बघेल की इज्जत उतारने वाले सुरेंद्र दाऊ ने भी राजनांदगांव सीट से उनकी टिकट काटने की मांग की थी।

Read More: Delhi Metro Viral Video: ‘Delhi Metro में अब Oyo वाली सुविधा! फर्श पर लेट गई युवती, ​फिर…, परिवार के साथ भूलकर भी न देखें वीडियो

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp