Sushil Anand Shukla Post: कचरा गाड़ी से ढोयी गई लखपति दीदियां?.. कांग्रेस नेता ने आरोपों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो, आप भी देखें
Sushil Anand Shukla Post: सुशील आनंद शुक्ला ने वीडियो जारी करते हुए लिखा, “कचरा ढोने वाली गाड़ी से उतर रही ये महिलाएं लखपति दीदियाँ हैं, जो राजनांदगांव में महामहिम उपराष्ट्रपति जी के कार्यक्रम के लिए बुलाई गई हैं।"
Sushil Anand Shukla Post || Image- IBC24 News File
- सुशील आनंद शुक्ला का वीडियो वायरल
- लखपति दीदियाँ कचरा गाड़ी में पहुंचीं
- कांग्रेस का सरकार पर तंज
Sushil Anand Shukla Post: रायपुर: पिछले दिनों कोरबा शहर से निगम कर्मचारियों और अफसरों की लापरवाही से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। दरअसल, जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम के लिए घंटाघर स्थित आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के फोटो कटआउट लगाए जाने थे, तभी यह लापरवाही नजर आई थी।
कोरबा के वीडियो से हुई थी किरकिरी
देखा गया कि नगर निगम कोरबा के कर्मचारी मंत्री और नेताओं के कटआउट्स को एक पशु वाहन में ढो रहे थे। किसी ने इसका वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो से जब निगम की किरकिरी हुई, तो आयुक्त ने आनन-फानन में तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को इस लापरवाही के बाद निलंबित कर दिया गया था।
अब वायरल हुआ नया वीडियो
बहरहाल, इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने अपने फेसबुक हैंडल से पोस्ट किया है।
क्या है इस वीडियो में?
Sushil Anand Shukla Post: यह वीडियो राजनांदगांव शहर के स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित राज्योत्सव के अंतिम दिन का बताया जा रहा है। इस समारोह में देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन समेत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य सरकार के आला मंत्री, जनप्रतिनिधि, भाजपा के नेता और प्रशासन की ओर से वरिष्ठ अफसर शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने प्रदेश की लखपति दीदियों को सम्मानित किया था।
ढोई गईं कचरा गाड़ी से!
सुशील आनंद शुक्ला ने वीडियो जारी करते हुए लिखा, “कचरा ढोने वाली गाड़ी से उतर रही ये महिलाएं लखपति दीदियाँ हैं, जो राजनांदगांव में महामहिम उपराष्ट्रपति जी के कार्यक्रम के लिए बुलाई गई हैं। इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल होंगे। साय सरकार इन्हें यात्री वाहन भी उपलब्ध नहीं करवा पाई।” वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं एक कचरा गाड़ी से नीचे उतर रही हैं। ऐसे में क्या कांग्रेस का आरोप सही है और क्या वाकई लखपति दीदियों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए बस या दूसरे सवारी वाहन के बजाये निगम के कचरा वहां का इस्तेमाल किया गया? हालांकि कांग्रेस नेता द्वारा जारी इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि IBC24 नहीं करती है। आप भी देखें यह वीडियो।

इन्हें भी पढ़ें:
- राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत
- ‘किरायेदार हैं अपनी जाती मकान थोड़ी है’.. अपनी विदाई में जस्टिस श्रीधरन ने पढ़ा राहत इंदौरी का ये शेर
- सामने से आ रही ट्रक से टकराई बाइक, हादसे में CAF जवान की मौत, भाई के साथ शोक कार्यक्रम से लौट रहा था वापस

Facebook



