Dongargarh News: प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, फिर दी जान से मारने की धमकी, ऐसे हुआ खुलासा
प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार Trapped in a love trap and made a minor a victim of lust
Trapped in a love trap and made a minor a victim of lust
Trapped in a love trap and made a minor a victim of lust
डोंगरगढ़। नाबालिग पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को छुरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि जेतगुंड्रा गांव निवासी नरेंद्र कुमार नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दो साल तक बलात्कार करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।
Read More: दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, शादी के एक दिन पहले दुल्हन कर गई ये कांड..
यह बात पीड़िता ने अपने घर वालो को बताई फिर घर वालो के साथ 15 मई को पीड़िता ने आरोपी नरेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी नरेंद्र का लोकेशन ट्रेस किया तथा उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। IBC24 से धीरज शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



