इस दिन से नए मंदिर में दर्शन देंगे राम लला, VHP के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी
इस दिन से नए मंदिर में दर्शन देंगे राम लला : Ram temple will be inaugurated in Ayodhya on 14 January 2024
Ram temple will be inaugurated in Ayodhya
रायपुरः Ram temple will be inaugurated in Ayodhya रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर का निर्माण दिन-रात चल रहा है। अगस्त माह तक मंदिर के चबूतरे को शत प्रतिशत तैयार किए जाने के साथ गर्भगृह पर तराशे गए पत्थरों से बन रहे परिक्रमा पथ का कार्य 30 से 40 प्रतिशत पूरा हो जाएगा। राजधानी रायपुर प्रवास में पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार IBC24 से खास बातचीत के दौरान कहा कि 14 जनवरी 2024 को राम मंदिर का शुभारंभ होगा। दिसंबर 2023 तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। अगले साल तक गर्भ गृह में राम लला विराजमान होंगे।
Read more : बॉलीवुड के इस एक्टर की तस्वीर ने मचाया बवाल, फैंस बोले – देखकर यकीन नहीं होता
Ram temple will be inaugurated in Ayodhya बता दें कि राममंदिर के मॉडल में परिवर्तन के पश्चात अब गर्भगृह के लिए नए सिरे से पत्थरों की तराशी की जा रही है। पुराने मॉडल के आधार पर रामघाट स्थित कार्यशाला में पत्थरों की तराशी कराई गई थी। इस तराशी में राममंदिर के गर्भगृह के लिए लगभग 75 हजार घनफुट पत्थर व 112 स्तंभों की तराशी व नक्काशी की जा चुकी थी। लंबे समय से खुले आसमान में होने के कारण लगभग 35 हजार घनफुट पत्थर अनुपयोगी हो गए। शेष 40 हजार घनफुट पत्थरों की सफाई कराकर उन्हें सुरक्षित करा दिया गया है। अब उनका आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा।
Read more : खूबसूरती निखारने में बेहद कारगर है मुल्तानी मिट्टी, इन समस्याओं से भी मिलती है निजात, यहां जानें इसके फायदे

Facebook



