‘बड़े दिन बाद दिखे डॉक्टर साहब’.. रमन सिंह से पान वाला बोल पड़ा तो सीएम बघेल ने भी ले ली चुटकी

डॉ रमन सिंह खैरागढ़ पहुंचे थे। रास्ते में पान की दुकान में रुके पान खाया मगर यहां कुछ ऐसा हो गया जिससे कांग्रेसियों को मौका मिल गया

‘बड़े दिन बाद दिखे डॉक्टर साहब’.. रमन सिंह से पान वाला बोल पड़ा तो सीएम बघेल ने भी ले ली चुटकी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: April 7, 2022 1:00 pm IST

Raman Singh spot at a paan shop : रायपुर, छत्तीसगढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के दंगल में दिग्गजों का दांवपेंच दिलचस्प होता जा रहा है। डॉ रमन सिंह खैरागढ़ पहुंचे थे। रास्ते में पान की दुकान में रुके पान खाया मगर यहां कुछ ऐसा हो गया जिससे कांग्रेसियों को मौका मिल गया।

खुद सीएम भूपेश बघेल ने डॉ रमन का पान ठेले पर वायरल हो रहा वीडियो देखा और मजाकिया अंदाज में डॉ रमन सिंह को घेर डाला।

 ⁠

पढ़ें- 15 अप्रैल के बाद छात्रों का स्कूल जाना नहीं होगा अनिवार्य.. लेकिन शिक्षकों की मौजूदगी जरुरी

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि उस वीडियो में दिख रहा है कि डॉ रमन पान ठेले वाले से मिले। 15 सालों में तो वो कभी जमीन पर उतरे नहीं जब उतरे तो पान ठेले वाला ही पूछ रहा है कि बड़े दिनों बाद दिखे डॉक्टर साहब, जबकि खैरागढ़ तो रमन सिंह का निवास माना जाता है, वहां उनके कई रिश्तेदार भी रहते हैं। फिर पान ठेले वाला कह रहा है बड़े दिनों बाद देखा।

पढ़ें- कोरोना के मामलों ने बनाया नया रिकॉर्ड.. इस देश में हर 16 में से एक व्यक्ति संक्रमित


लेखक के बारे में