नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर दुष्कर्म का मामला, आरोपी पलाश चंदेल ने FIR निरस्त करने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
आरोपी पलाश चंदेल ने FIR निरस्त करने हाईकोर्ट में दायर की याचिकाः Rape accused Palash Chandel filed a petition in High Court to quash FIR
Court rejects anticipatory bail
बिलासपुरः Palash Chandel filed a petition in High Court विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे ने अपने खिलाफ हुए एफआईआर को निरस्त करने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इस मामले में दस फरवरी को सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय के अग्रवाल की डीविजन बेंच करेगी।
Palash Chandel filed a petition in High Court बता दें कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नारायण चन्देल के बेटे पलाश के खिलाफ एक आदिवासी महिला ने शारीरिक शोषण की शिकायत की थी। पुलिस मामले में पलाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। इधर प्रकरण में अपने खिलाफ दर्ज हुए एफआईआर को निरस्त करने पलाश चंदेल ने रिट पिटीशन दायर की। जिसमें उन्होंने युवती पर झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत की बात कही है। मामले में जस्टिस संजय के अग्रवाल की डीविजन बेंच में 10 फरवरी को सुनवाई होगी।

Facebook



