rss celebrating dussehra
rss celebrating dussehra: रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज अपने स्थापना दिवस के साथ—साथ विजयादशमी का पर्व मना रहा है। विजयदशमी उत्सव के मौके पर आज आरएसएस ने रायपुर में शस्त्र पूजन किया। इसके अलावा शहर के 14 अलग—अलग जगहों में आरएसएस ने पथ संचालन भी किया।
खमारडीह के शासकीय शाला में आयोजित कार्यक्रम में निर्धारित गणवेश में वाद्य यंत्रों की धुन पर पथ संचालन हुआ..बता दें कि आरएसएस के लिए विजयदशमी खास होती हैं क्योंकि संघ की स्थापना ही इस दिन हुई थी..। हमारे संवाददाता स्टार जैन ने मौके का जायजा लिया….देखें वीडियो