CG Vidhansabha Chunav 2023: विधायकों की टिकट काटकर चहेतों पर खेला दांव? रविंद्र चौबे ने बताया कांग्रेस के टिकट वितरण की सच्चाई
CG Vidhansabha Chunav 2023: विधायकों की टिकट काटकर चहेतों पर खेला दांव? रविंद्र चौबे ने बताया कांग्रेस के टिकट वितरण की सच्चाई
Price of paddy will be more than Rs 3600
रायपुर। CG Vidhansabha Chunav 2023 कांग्रेस ने साजा विधानसभा से रविंद्र चौबे को टिकट दी है। इस पर रविंद्र चौबे ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताते हुए रिकॉर्ड मतों से जीत की बात कही है। वही आज राजनांदगांव में गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर रविंद्र चौबे ने कहा अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं।
CG Vidhansabha Chunav 2023 देश की समस्याओं पर खूब बोलना चाहिए। साजा के भाजपा प्रत्याशी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह बयान देकर अपना कद खुद ही छोटा कर रहे हैं। साजा में कोई तुष्टिकरण की राजनीति नहीं हो रही है। सभी मंत्रियों को टिकट मिलने और 8 विधायकों की टिकट काटने पर मंत्री चौबे ने कहा यह पार्टी हाई कमान का फैसला है।

Facebook



