हटाए गए सरगुजा संभाग के आयुक्त जी.आर चुरेंद्र, अब उनकी जगह ये अधिकारी संभालेंगे अतिरिक्त प्रभार
बता दें कि जीआर चुरेंद्र, संयुक्त सचिव के तौर पर मंत्रालय में पदस्थ किए गए हैं। अब संजय कुमार अलंग को सरगुजा संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राज्य शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
Govt Change Designation
Surguja division commissioner GR Churendra: रायपुर। सरगुजा संभाग के आयुक्त जी.आर चुरेंद्र हटा दिए गए हैं, इस आशय के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। उनकी जगह पर संजय कुमार अलंग को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।>>*IBC24 News Channel केWHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ेंः बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएशन पास युवा कर सकते हैं आवेदन
Surguja division commissioner GR Churendra: बता दें कि जीआर चुरेंद्र, संयुक्त सचिव के तौर पर मंत्रालय में पदस्थ किए गए हैं। अब संजय कुमार अलंग को सरगुजा संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राज्य शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः मानसिक रूप से पीड़ित थी पत्नी, पति को ऐसे उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

Facebook



