CM भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार, नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से खुल रही सरकार की पोल

धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दौरा कर योजनाओं की समीक्षा करते हैं, राज्य सरकार जिन कामों में वाहवाही लूट रही है, उसके अधिकांश कामों में केंद्र की राशि लगी है। केंद्रीय मंत्रियों के आने से प्रदेश को इसका लाभ मिलता है।

CM भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार, नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से खुल रही सरकार की पोल

coal production

Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: April 20, 2022 7:00 pm IST

बिलासपुर। Retaliation on CM Bhupesh Baghel’s statement: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कोयले को लेकर CM भूपेश बघेल केवल बयानबाजी करते रहते हैं। केंद्र सरकार और कोल मिनिस्टर समुचित रूप से कोल आपूर्ति को लेकर सजग हैं। केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से सरकार की पोल खुल रही है, इसलिए वे विचलित हो रहे हैं।

Retaliation on CM Bhupesh Baghel’s statement: धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दौरा कर योजनाओं की समीक्षा करते हैं, राज्य सरकार जिन कामों में वाहवाही लूट रही है, उसके अधिकांश कामों में केंद्र की राशि लगी है। केंद्रीय मंत्रियों के आने से प्रदेश को इसका लाभ मिलता है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh दौरे पर Central State Minister Ashwini Choubey | कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 ⁠

बता दें कि CM भूपेश बघेल ने कोयला संकट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था, सीएम ने कहा था कि इनकी कोयला नीति असफल रही है, प्लांट के अलावा दूसरी जगह भी कोयले की कटौती या पूर्ति बंद कर दी गयी है, केंद्र सरकार राज्यों से विदेशों से आने वाले कोयले को लेने का दबाव डाल रही है। आज पावर प्लांट के अलावा दूसरे जो प्लांट है इन्हें कोयले की आवश्यकता है। सभी जगह कटौती कर दी गई है या फिर बंद कर दिया गया है। सीएम ने कहा था कि औद्योगिक गतिविधियों में निश्चित रूप से इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा, कोयले की जितना आवश्यकता है, उतना उत्पादन हो नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें:Delhi दौरे पर CM Bhupesh Baghel | Sonia Gandhi से करेंगे मुलाकात, 2024 के चुनाव को लेकर होगी बैठक

इधर आज बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोयला चोरी, एयर पॉल्यूशन और जमीन मुआवजा में जो संस्थाएं असफल हैं, उन्हे ठीक करने के प्रयास होने चाहिए। अश्विनी चौबे ने एसईसीएल के अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा की है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com