River floods due to heavy rains in Bijapur
बीजापुर: River floods due to heavy rains in Bijapur जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में दो दिन पहले हुई तेज बारिश के चलते मिंगाचल नदी में आए अचानक बाढ़ से नदी पार कर रहे पिंडुमपाल निवासी ग्रामीण बह गया था जिसके शव को नगर सेना की रेस्क्यू टीम के द्वारा 36 घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला गया।
River floods due to heavy rains in Bijapur मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई की शाम पिंडुमपाल निवासी मुन्ना हेमला सकनापल्ली गांव से करीब 7 किमी दूर मिंगाचल नदी पार कर रहा था। इसी दौरान नदी में आई अचानक तेज बहाव के कारण वह बह गया, जिसकी परिजनों ने खोजबीन शुरु दी। परिजनों के द्वारा इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी को भी दी गई थी। विधायक के पहल से बीजापुर नगर सेना की रेस्क्यू टीम को पिंडुमपाल (सकनापल्ली) के लिए रवाना कर दिया गया। रेस्क्यू टीम के सदस्यों के मुताबिक रेस्क्यू टीम को करीब 9 बजे मृतक का शव मिला।