Reported By: priyal jindal
,CM Vishnudeo Sai News/Image Credit: IBC24
जशपुर: CM Vishnudeo Sai News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़कों के निर्माण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के सड़को के लिए अब तक करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। ग्रामीणों द्वारा जिस सड़क निर्माण की वर्षों से मांग की जा रही थी, उस पर आखिरकार सरकार ने मुहर लगा दी है। स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निजी निवास बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय पहुंच कर खुशी जाहिर करते हुए उनका आभार जताया।
CM Vishnudeo Sai News: गौरतलब है कि जिले के दुलदुला विकासखंड क्षेत्र के फोटकोसेमर–सजापानी–केंदापानी से कर्राडांड होते हुए दुलदुला तक पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए पाँच करोड़ चौरासी लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस पाँच किलोमीटर लंबे मार्ग के बन जाने से विकासखंड मुख्यालय दुलदुला तक पहुँचना अब बेहद आसान होगा।
CM Vishnudeo Sai News: ग्रामीणों का कहना है कि, बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से गुजरना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता था। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बीमार मरीजों तक, सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इस सड़क निर्माण की मंजूरी से राहगीरों को कीचड़ से निजात मिलेगी और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा व्यापार जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुँच सहज होगी।