Run For CG Pride 2021: CM Bhupesh Baghel and Ministers Run

Run For CG Pride 2021: ‘दौड़ स्वाभिमान और गर्व की’ सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्रियों ने लगाई दौड़

सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्रियों ने लगाई दौड़! Run For CG Pride 2021: CM Bhupesh Baghel and Ministers Run

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : December 14, 2021/7:42 am IST

रायपुर: CM bhupesh Baghel Run For CG Pride छत्तीसगढ़ में आगामी 17 दिसंबर को नई सरकार के गठन को तीन साल पूरे हो रहे हैं। इन तीन वर्षों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर और संस्कृति की समृद्धि की दिशा में नई पहल कर राज्य सरकार ने एक नया छत्तीसगढ़ मॉडल देश-दुनिया के सामने रखा है। इससे छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की नई अलख जगाई है। ऐसे मौके पर आज ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों ने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान की दौड़ लगाई। “रन फॉर सीजी प्राइड” (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) के लिए रायपुर के गांधी उद्यान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने भी दौड़ लगाई।

Read More: फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर हमले को बताया दुर्भाग्यजनक, दी पाकिस्तान से बातचीत की नसीहत

CM bhupesh Baghel Run For CG Pride दौड़ को मुख्य रूप से दो श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें 5 किलोमीटर की दौड़ महिला-पुरुष श्रेणी में हो रही है। इसमें 14 से 60 साल तक के आयु वर्ग के लोग शामिल हैं, जिसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए और चौंथे से दसवें स्थान तक 21 सौ रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं वरिष्ठ नागरिक व 14 साल से कम उम्र के बच्चों की एक अलग श्रेणी है। पूरे उत्साह के साथ लोग भाग ले रहे हैं।

Read More: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी निर्वाचन आयुक्त से की मुलाकात, लगाया मतदाता सूची में अनियमितता का आरोप