सचिन तेंदुलकर फिर दिखाएंगे बैटिंग का जादू, इस मैच में खेलते हुए फैंस को आएंगे नजर
Sachin Tendulkar will again show the magic of batting, fans will be seen playing in this match
Sachin Tendulkar will again show the magic of batting: रायपुर; छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी क्रिकेट सिरीज़ के लिए टीमें इंडियन रायपुर पहुंच चुकी है। रोड सेफ्टी सिरीज़ 2022 में इस साल क्रिकेट के भगवान सचिन तेन्दुलकर फील्ड में एक बार फिर अपने खेल का जादू चलाने के लिए तैयार है। बता दे कि मैच के लिए तमाम और खिलाड़ी के आने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही मैच के पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राजधानी रायपुर के सत्यसाई अस्पताव पहुंचे। जहा पर सचिन ने सौभाग्यम मंदिर में अपनें गुरु सत्यसाई बाबा को किया नमन। साथ ही अस्पताल के परिवार से भी करेंगे मुलाकात। वही इस दौरान सचिन अस्पताल के मरीजों को गिफ्टअप लाइव पुरस्कार देंगे। बता दें कि पहली बार छत्तीसगढ़ के सत्यसाई अस्पताल पहुंचे सचिन तेन्दुलकर।
छत्तीसगढ़ के सत्यसाई अस्पताल पहली बार पहुंचे सचिन
Sachin Tendulkar will again show the magic of batting: बता दें कि आज पहला रोड सेफ्टी मैच होगा। जिसे एक तरह से फ्री रखा गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मैच देखने के लिए मौजूद रहे। श्रीलंका बांग्लादेश का यह पहला मैच होगा। वही राजधानी में और आज दो मैचेस हैं, जिनमें इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के होंगे। टीम के खिलाड़ी के पहुँचे का सिलसिला लगातार जारी हैं। इसके अलावा प्लेयर के सिक्योरिटी के जो इंतजाम है वो भी पुख्ता किए गए हैं। ताकि प्लेयर्स की सुरक्षा में कोई कमी न हो। बता दें कि देश विदेश के तमाम खिलाड़ी इस मैच में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे है।
यह भी पढ़े: मां बम्लेश्वरी का सजा दरबार, देश-विदेश से लोगों ने जलवाई आस्था की ज्योत

Facebook



