सड्डू हत्याकांड: आरोपी को घटनास्थल लेकर आई थी पुलिस, आक्रोशित लोगों ने किया हमला
सड्डू हत्याकांड: आरोपी को घटनास्थल लेकर आई थी पुलिस, आक्रोशित लोगों ने किया हमला! Saddu murder case: Murder after rape with 8 year old girl
Saddu murder case
रायपुर। Saddu murder case राजधानी रायुपर स्थित सड्डू bsup कॉलोनी से लापता हुई 8 साल की बच्ची की 7 दिन बाद लाश मिली थी। इस घटना को 14 साल के नाबालिग ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी घर के ही पास रहता है, जो 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को सड्डू bsup कॉलोनी लाया गया। जहां आक्रोशित लोगों ने पुलिस और आरोपी को घेर लिया।
Saddu murder case मिली जानकारी के अनुसार, मामले की खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल लेकर आई थी। वहां आक्रोशित लोगों ने पुलिस और आरोपी को घेर लिया। आरोपी को मारने के लिए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला भी किया।
Read More:करंट लगने से चार लोगों की मौत, मचा हड़कंप
बता दें कि 7 दिसंबर शाम को लापता बच्ची का शव मकानों के पीछे झाड़ियों में मिला था। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की। आपको बता दें कि जहां बच्ची की शव बरामद हुई वहां रहने वाले लोगों को शव की बदबू आ रही थी।

Facebook



