रायपुर। Bans on Pre-Wedding Shoots छत्तीसगढ़ साहू समाज ने सामाजिक सुधार की दिशा में एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। समाज ने प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। इसके साथ ही शादियों और अन्य सामाजिक आयोजनों में होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का भी ऐलान किया गया है। यह निर्णय प्रदेश साहू संघ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
Bans on Pre-Wedding Shoots बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने दावा किया है क प्री-वेडिंग शूट और दिखावटी आयोजनों के चलते विवाह समारोह अनावश्यक रूप से महंगे होते जा रहे हैं, जिससे मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों पर आर्थिक दबाव बढ़ता है। प्रदेश साहू संघ ने स्पष्ट किया कि समाज को सादगी, समानता और सामाजिक समरसता की ओर ले जाना ही इस फैसले का उद्देश्य है। शादी-विवाह में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और दिखावे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए यह कदम जरूरी था।
साहू समाज के पदाधिकारियों ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे इन फैसलों का पालन करें और विवाह जैसे पवित्र संस्कार को सादगी और गरिमा के साथ संपन्न करें। संघ ने यह भी संकेत दिए कि आने वाले समय में सामाजिक नियमों के पालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
इससे पहले साहू समाज ने कई जिलों में बर्थडे पर केक काटने पर रोक सहित कई अहम फैसले लिए हैं। समाज ने शादी में जूता छिपाना और संग छुड़ाने में पैसा लेने के रस्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। आमसभा में समाज में मृत्यु भोज के दौरान कलेवा की जगह सादा भोजन ही परोसने के नए नियम का कड़ाई से पालन करवाने का फैसला भी लिया गया है।