Accused of waving sword after abusing obscene arrested
सक्ति। अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए तलवार लहराकर मारपीट करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जैजैपुर पुलिस ने मारपीट व आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, जैजैपुर थाना के ओड़ेकेरा में घर के बाहर गली में आरोपी संतोष पांडे शराब पीकर गन्दी गन्दी गाली गलौच कर रहा था , जिसे ग्रामीण ने गाली गलौच देने से मना किया। मना करने पर आरोपी ने तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर गाली गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर से तलवार लेकर आया और मना करने वाले के माथे को मार दिया , जिससे माथे में चोंट लग गई। शिकायत जैजैपुर पुलिस से की गई। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इसके साथ ही तलवार को भी जब्त किया गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें