Reported By: Netram Baghel
,CG Dhan Kharidi News/Image Source: IBC24
सक्ती: CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत के सचिवों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सभी केंद्रों में नए कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई है। नियुक्ति के बाद आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बैठक आयोजित की। बैठक में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को पारदर्शी तरीके से धान खरीदी करने, किसानों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने और किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में जिले में धान खरीदी कार्य के लिए नियुक्त सभी प्राधिकृत अधिकारी, नवीन खरीदी प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए पुनः प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ निभाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग, मार्कफेड और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और जिले की सभी सेवा सहकारी समितियों में नियुक्त नए प्रभारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में शामिल है।
CG Dhan Kharidi News: बैठक में सचिव संघ के जिला अध्यक्ष तामेश्वर प्रसाद चंद्रा और जिला सचिव भावनी प्रसाद भारद्वाज सहित अन्य सचिवों ने नए प्रभारियों से कहा कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएं और धान खरीदी कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करें। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ऑनलाइन सोसायटी मॉड्यूल सॉफ्टवेयर में जानकारी भरने, टोकन जारी करने, बारदाना व्यवस्था, सोसायटी गेट पास और अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिला खाद्य अधिकारी, सहकारिता अधिकारी और सेवा सहकारी समितियों के सभी प्राधिकृत अधिकारी, नवीन खरीदी प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल थे।