Ramvichar Netam To deepak Baij: ‘साय सरकार ने बंद कर दी 17 योजनाएं’ दीपक बैज के आरोपों पर मंत्री रामविचार नेताम का करारा जवाब, बताया क्यों बंद हुई योजनाएं

Ramvichar Netam To deepak Baij: 'साय सरकार ने बंद कर दी 17 योजनाएं' दीपक बैज के आरोपों पर मंत्री रामविचार नेताम का करारा जवाब, बताया क्यों बंद हुई योजनाएं

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 01:52 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 01:55 PM IST

Ramvichar Netam To deepak Baij: 'साय सरकार ने बंद कर दी 17 योजनाएं' दीपक बैज के आरोपों पर मंत्री रामविचार नेताम का करारा जवाब / Image: File

HIGHLIGHTS
  • 17 जनहितैषी योजनाओं को बंद करने का आरोप
  • कांग्रेस पर 'छाती पीटने' का आरोप
  • गोबर की खरीदी से ज्यादा खर्च पैरा ढुलाई पर दिखाया गया

रायपुर: Ramvichar Netam To deepak Baij छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो चुके हैं। इन दो सालों में सरकार ने कई जनहित की योजनाएं शुरू की, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। लेकिन दूसरी ओर विपक्षी की ओर से सरकार पर योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी आज सरकार पर 17 योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है, जिस पर मंत्री रामविचार नेताम ने करारा जवाब दिया है।

Ramvichar Netam To deepak Baij पीसीसी चीफ दीपक बैज के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ छाती पीटने का काम कर रही है, उनके छाती पीटने से हमारा जनादेश तो नहीं बदल जाएगा। उनकी योजनाएं सिर्फ कागजों में थी, बिचौलियों के लिए थी। राजीव मितान योजना सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए थी, क्या उस योजना को हम चलाएं, कांग्रेसियों को हम पाले पोसे? गौठान योजना में जितने गोबर नही खरीदे, उससे ज्यादा की पैरा ढुलाई पर खर्चा दिखा दिया। यह सब पटल पर है, जनता को सब पता है।

बता दें कि भूपेश बघेल की सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजूबत करने का दावा करते हुए गोधन न्याय योजना शुरू की थी, जिसके तहत 2 रुपए किलो में गोबर खरीदी की जाती थी। पूर्ववर्ती सरकार ने इस योजना को तो बड़े जोर शोर से शुरू किया था, लेकिन धरातल तक आते-आते योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। ऐसा ही कुछ राजीव युवा मितान योजना का हुआ, भूपेश सरकार के रहते-रहते ही इस योजना में लाखों रुपए का गोलमाल करने का मामला सामने आ चुका था।

ये भी पढ़ें

Ramvichar Netam To deepak Baij विवाद किस मुद्दे पर उठा है?

Ramvichar Netam To deepak Baij विवाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 17 योजनाओं को बंद करने के आरोप पर उठा है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर कितनी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है?

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर कुल 17 योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है।

मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर किस योजना को 'सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए' होने का आरोप लगाया है?

मंत्री रामविचार नेताम ने 'राजीव मितान योजना' को सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए होने का आरोप लगाया है।

गोधन न्याय योजना में मंत्री रामविचार नेताम ने किस चीज पर ज्यादा खर्च दिखाने का आरोप लगाया है?

गोधन न्याय योजना में मंत्री रामविचार नेताम ने गोबर खरीदी से ज्यादा खर्च 'पैरा ढुलाई' पर दिखाने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार को कार्यकाल के कितने साल पूरे हो चुके हैं?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार को कार्यकाल के दो साल पूरे हो चुके हैं।