Harda News: अब मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं… पत्नी की इस हरकत से परेशान था पति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, मामला जानकर कांप उठेगी रूह

Harda News: अब मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं... पत्नी की इस हरकत से परेशान था पति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, मामला जानकर कांप उठेगी रूह

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 02:29 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 02:30 PM IST

Harda News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पति-पत्नी के बीच विवाद
  • पति ने आत्महत्या का प्रयास किया
  • पत्नी ने समय रहते जान बचाई

हरदा: Harda News:  शहर के प्रताप टॉकीज में बन रहे एक कॉम्प्लेक्स में चौकीदारी करने वाले 40 वर्षीय मुकेश बिल्लौरे ने बुधवार को आत्महत्या का प्रयास किया। उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन समय रहते उनकी पत्नी सविता बाई ने उनकी जान बचा ली। फिलहाल मुकेश का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास (Harda Suicide Attempt)

जानकारी के अनुसार मुकेश ग्राम पलासनेर का निवासी है और अपनी पत्नी सविता तथा बेटे के साथ प्रताप टॉकीज परिसर में चौकीदारी का काम करता है। सविता के मुताबिक पिछले दो-तीन महीनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मुकेश के भाई उसे तलाक देने के लिए दबाव बना रहे थे, जिससे परिवार में तनाव बढ़ गया था। सविता का पहले पति से एक बेटा है, और वह पिछले पांच वर्षों से मुकेश के साथ रह रही थी।

Harda News:  बुधवार शाम को सविता अपने बेटे को स्कूल से लेने गई थी। जब वह वापस लौटी, तो उसने देखा कि मुकेश नशे की हालत में फांसी के फंदे से लटक रहा था। उसने तुरंत आसपास के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के डॉक्टर इरफान खान ने बताया कि मुकेश की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन अगर कुछ घंटों में होश नहीं आता, तो उसे रेफर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें