Amethi me Mahila ne Maulana ko Pita: मेरी बेटी के मुंह पर कपड़ा भरकर रेप किया...महिला ने मौलाना पर बरसाए कोड़े / Image: Viral Video
This browser does not support the video element.
अमेठी: Amethi me Mahila ne Maulana ko Pita सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मौलाना को हंटर से पीटते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि मौलाना ने महिला की बेटी के साथ रेप किया था। बेटी के साथ गलत हरकत से बौखलाई महिला ने चंडी का रूप धर लिया और कमरे में बंद करके मौलाना को बुरी तरह से पीटा है। महिला का रौद्र रूप देखकर मौलाना हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगने लगा, लेकिन महिला ने रूकने का नाम ही नहीं लिया। बता दें कि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और ना ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है।
Amethi me Mahila ne Maulana ko Pita सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वीडियो में महिला मौलाना पर ताबड़तोड़ हंटर बरसा रही है। मौलाना बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा है। महिला उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही है। उसने मौलाना पर 2 मिनट में 11 बार हंटर से वार किया। भद्दी-भद्दी गालियां देती रही। कहती रही- तूने मेरी बेटी के साथ ऐसा कैसे किया, वो मेरी जान है। अपना जुर्म कबूल कर ले, वरना मार डालूंगी। वहीं, मौलाना रोते हुए ‘हाय अल्लाह-हाय तौबा’ चिल्लाते रहे। रहम की भीख मांगते रहे। वीडियो जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर जामा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे लोगों और लोकेशन की पहचान की जा रही है।
वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला कह रही है ”पिछले 5 महीने से तूने मेरा जीना हराम कर रखा है। मैं सो नहीं पा रही। मेरे बच्चों पर बुरी नजर डाली तूने, बोल किसके कहने पर किया। बोल नहीं तो मार दूंगी। तूने 15 साल की बिटिया के मुंह में कपड़ा भरकर उसका रेप किया है। मैंने तेरी पूरी कुंडली निकाल ली है। मेरे पास प्रूफ है, एक आवाज लगाऊंगी, 10 लड़के खड़े हो जाएंगे अभी।”
वहीं, बेड पर बैठा हुआ मौलाना कह रहा है- ‘तुम मुझे बिना गलती के मार रही हो। अरे अम्मा ई हमका मार डारी। हमार कोई कसूर नहीं, हाय अल्ला। मत मारो, गलती हो गई।’ पीछे से मोबाइल से वीडियो बना रही एक अन्य महिला कहती है- अगर गलत नहीं हो तो इतनी रात में यहां इनको आने की जरूरत क्या थी।”
इस वीडियो को राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने एक शिकायत पत्र भी पोस्ट किया, जिसे सुल्तानपुर पुलिस, सीएम, डीजीपी समेत कई अधिकारियों को टैग किया गया। उन्होंने वीडियो अमेठी के जामो थाना क्षेत्र का बताया। सुल्तानपुर एसपी को 1 दिसंबर को भेजे गए इस शिकायत पत्र में सर्वेश सिंह ने बताया है कि आरोपी मौलाना हसीब बहमरपुर ग्राम पंचायत के एक मदरसे में शिक्षक है। जहां उसने 15 वर्षीय किशोरी का मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप किया। पहले भी कुड़वार थाना क्षेत्र में इस मौलाना के खिलाफ शिकायत दी जा चुकी है। शिकायत में जिले के सभी मदरसों और शिक्षकों की चरित्र और आचरण जांच की मांग की गई है। सर्वेश ने दावा किया है कि आरोपी मौलाना गौरा गांव का रहने वाला है। जिस महिला ने पिटाई की, वह जामो कस्बे में ही दुकान चलाती है। महिला ने भी पहले सुल्तानपुर पुलिस को शिकायत भेजी थी। हालांकि, पुलिस ने अब तक मामले की पुष्टि नहीं की है।