Sakti District Latest News: डभरा का खंड शिक्षा अधिकारी घर पर चला रहा है क्लिनिक!.. मरीजों का इलाज करते वीडियो वायरल, शुरू हुई विभागीय जांच

एक ओर जहां प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक शिक्षा अधिकारी का इस प्रकार से चिकित्सा पेशे में अनधिकृत रूप से शामिल होना विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है।

Edited By :   |  

Reported By: Netram Baghel

Modified Date: May 24, 2025 / 10:07 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 10:07 pm IST

 

Sakti Block Education Officer Viral Video: सक्ती: कुछ दिन पहले सक्ती जिले के शिक्षा विभाग से जुड़े एक अधिकारी का ऐसा कारनामा उजागर हुआ था जो फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More: Korba Nagar Nigam Commissioner: निगम आयुक्त जायेंगे प्रशिक्षण लेने IAS अकादमी मसूरी.. अपर कमिश्नर विनय मिश्रा को मिली अस्थाई कमान

दरअसल जिले के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) श्याम लाल वारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह अपने निजी आवास पर मरीजों का इलाज करते हुए नजर आ रहे थे। मामले के सामने आने के बाद जिला शिक्षाधिकारी ने जांच टीम गठित कर सात दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Sakti Block Education Officer Viral Video: जानकारी के मुताबिक, श्याम लाल वारे वर्तमान में डभरा शिक्षा विभाग में बीईओ के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन उनका ध्यान शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बजाय निजी क्लीनिक संचालन में अधिक है। बताया जा रहा है कि वह बिना किसी वैध पंजीकरण के अपने घर में क्लीनिक चला रहे हैं। यहां बाकायदा मरीजों का इलाज भी किया जाता है। यह कार्य न केवल अवैध है, बल्कि ग्रामीणों की जान से भी सीधा खिलवाड़ भी है। उन्हें न तो मेडिकल की कोई डिग्री प्राप्त है और न ही क्लीनिक चलाने की कोई कानूनी अनुमति।

Read Also: Naxalites Encounter Ground Zero: जहां मारा गया नक्सलियों का सरदार ‘बसवाराजू’ वहां पहुंची IBC24 की टीम.. 11 घंटो में 45 किलोमीटर का पैदल सफर.. देखें पूरा मंजर..

एक ओर जहां प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक शिक्षा अधिकारी का इस प्रकार से चिकित्सा पेशे में अनधिकृत रूप से शामिल होना विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है। इस पूरे मामले में शासन-प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षाधिकारी ने कहा कि जांच टीम गठित की गई है। जांच के बाद रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन आगे भेजा जाएगा।

1. सवाल: सक्ती के बीईओ श्याम लाल वारे पर क्या आरोप लगे हैं?

जवाब: बीईओ श्याम लाल वारे पर बिना मेडिकल डिग्री और पंजीकरण के अपने घर पर अवैध रूप से क्लीनिक चलाकर मरीजों का इलाज करने का आरोप है। यह कार्य शिक्षा विभाग के नियमों का उल्लंघन और कानूनन अपराध है।

2. सवाल: इस मामले में प्रशासन ने क्या कार्रवाई की है?

जवाब: जिला शिक्षाधिकारी ने जांच टीम गठित की है और सात दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन मांगा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

3. सवाल: क्या श्याम लाल वारे के पास किसी तरह की मेडिकल योग्यता है?

जवाब: नहीं, श्याम लाल वारे के पास न तो कोई मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्री है और न ही किसी वैध संस्था से क्लीनिक चलाने की अनुमति। वे शिक्षा विभाग में बीईओ पद पर कार्यरत हैं, न कि किसी स्वास्थ्य सेवा में।