Reported By: Netram Baghel
,Sakti Mukta Village Double Murder Case
Sakti Double Murder Case: सक्ती: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. मालखरौदा इलाके के मुक्ता इलाके में अज्ञात शख्स ने पति और पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। घटना मंगलवार देर रात को हुई। गांव के रहने वाले मगन गबेल और उसकी पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थियों में घर में मिला है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि इसकी खबर सबसे पहले मृतक के भतीजे को लगी। वह आज सुबह उनके घर गया हुआ था लेकिन बाहर कोई नहीं था। जब उसने आवाज लगाईं तो भी कोई बाहर नहीं आया। उसने जब खिड़की से अंदर झांका तो पैरों तले जमीन खिसक गई। दम्पति का शव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। आस-पास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
Sakti Double Murder Case: मालखरौदा इलाके के मुक्ता गांव में डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश पटेल बताया कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो दोनों शव की पहचान मगन गबेल और बुधवार बाई पति-पत्नी के रूप में हुआ है। पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।