Sakti News: किसान ने पेश की मानवता की मिसाल, बैंक को लौटाए 10 हजार रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला
Sakti News: किसान ने पेश की मानवता की मिसाल, बैंक को लौटाए 10 हजार रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला
Sakti News
सक्ती।Sakti News: सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक डभरा में किसान खुशी राम चन्द्रा ने पैसे निकालने गया था। बैंक में बहुत भीड़ लगी हुई थी जिसके वजह से किसान को बैंक कैशियर ने 15 हजार की जगह 25 हजार रुपए दे दिया था। जब किसान बैंक से पैसे लेकर अपने घर पहुंच तब घर पहुंचकर पैसे की गिनती करने पर 10 हजार ज्यादा था। जिसके बाद किसान ने तुरंत बैंक जाकर ज्यादा राशि को बैंक में लौटाकर मानवता की मिसाल पेश किया।
Sakti News: दरअसल, सक्ती जिले के डभरा नगर पंचायत में जिला सहकारी बैंक का शाखा संचालित है। जिसमें किसानों के धान की राशी का लेनदेन होता है। किसान जहां धान बेचने के बाद प्रतिदिन सैंकडों की तदात में अपने धान का पैसा निकालने जाते हैं। आज किसान खुशीराम चन्द्रा भी धान का पैसे निकालने गया था। भीड़ अधिक होने के कारण बैंक कैशियर ने किसान को 15 की जगह 25 हजार रुपए दे दिए थे। किसान ने जब देखा की उसे ज्यादा पैसा मिला है तो उसने बैंक जाकर पैसा वापस कर दिया। इस तरह किसान ने मानवता की मिशाल पेश की। वहीं किसान की ईमानदारी को सलाम करते हुए, शाखा प्रबंधक जनकराम यादव ने किसान को धन्यवाद दिया।

Facebook



