Sakti News: वाहनों को छोड़ने के बदले पैसा वसूली करता था कांस्टेबल, रिश्वतखोर आरक्षक सस्पेंड, SP अंकिता शर्मा ने लिया एक्शन

Sakti News: वाहनों को छोड़ने के बदले पैसा वसूली करता था कांस्टेबल, रिश्वतखोर आरक्षक सस्पेंड, SP अंकिता शर्मा ने लिया एक्शन

  • Reported By: Netram Baghel

    ,
  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 06:15 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 06:16 PM IST

Sakti News/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सक्ती जिले में बड़ा एक्शन,
  • आरक्षक नरेश चंद्रा निलंबित,
  • रक्षित केंद्र भेजा गया,

सक्ती: Sakti News:  सक्ती जिले के चंद्रपुर थाना में पदस्थ आरक्षक नरेश चंद्रा को निलंबित कर रक्षित केंद्र भेजा गया है। आरक्षक नरेश चंद्रा के खिलाफ शराब की कार्रवाई नहीं करने तथा आबकारी कार्रवाई के दौरान पैसे लेकर वाहनों को छोड़ने की शिकायत प्राप्त हुई थी। Sakti Constable Suspended

Read More : शादी किसी और से कर रही थी प्रेमिका… फिर प्यार में पागल प्रेमी ने रच दिया खौफनाक खेल, पुलिस भी हैरान

Sakti News: शिकायत के बाद एसपी अंकिता शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया और उसे रक्षित केंद्र भेजा गया है। आरक्षक पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को संरक्षण देने का भी आरोप है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि चंद्रपुर थाना में पदस्थ आरक्षक नरेश चंद्रा द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति के उद्देश्य से संरक्षण दिया जा रहा था।

Read More : छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला! लाखों में हो रही नियुक्तियों की बोली, इन अभ्यर्थियों के साथ हो रहा अन्याय

Sakti News: शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि आरक्षक शराब संबंधी मामलों में कार्रवाई नहीं कर रहा था और आबकारी कार्रवाई के दौरान वाहनों को छोड़ने के नाम पर पैसे ले रहा था। इन सभी गंभीर शिकायतों के आधार पर एसपी ने उसे निलंबित कर रक्षित केंद्र भेजने का निर्णय लिया।

सक्ती जिले के चंद्रपुर थाना में आरक्षक नरेश चंद्रा को क्यों निलंबित किया गया?

A1: आरक्षक नरेश चंद्रा को शराब मामलों में कार्रवाई न करने और पैसे लेकर वाहन छोड़ने के आरोपों के चलते निलंबित किया गया।

नरेश चंद्रा पर शराब मामले से जुड़ी क्या शिकायतें थीं?

A2: शिकायत में बताया गया कि वह आबकारी कार्रवाई के दौरान पैसे लेकर अवैध वाहनों को छोड़ रहा था।

नरेश चंद्रा को निलंबन के बाद कहां भेजा गया है?

A3: उसे रक्षित केंद्र भेजा गया है, जो एक प्रकार की प्रशासनिक ड्यूटी मानी जाती है।

क्या नरेश चंद्रा पर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है?

A4: हां, उस पर निजी स्वार्थ के लिए अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों को संरक्षण देने का आरोप है।

"सक्ति पुलिस निलंबन" मामले में एसपी का क्या बयान है?

A5: एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि गंभीर शिकायतों को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है और आगे जांच जारी है।