Kawardha News: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला! लाखों में हो रही नियुक्तियों की बोली, इन अभ्यर्थियों के साथ हो रहा अन्याय

Kawardha News: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला! लाखों में हो रही नियुक्तियों की बोली, इन अभ्यर्थियों के साथ हो रहा अन्याय

Kawardha News/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कबीरधाम में आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला,
  • रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का भंडाफोड़,
  • जांच की मांग जोर पकड़ने लगी,

कबीरधाम: Kawardha News: जिले में जनमन योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। तरेगांव और कुकदुर परियोजना क्षेत्र में चल रही यह भर्ती प्रक्रिया अब भ्रष्टाचार का गढ़ बनती जा रही है, जहाँ चयन के नाम पर खुलेआम पैसों की मांग की जा रही है।

Read More : 8 महीने तक नहीं आया बिजली बिल… फिर एक झटके में आया इतने हजार! अब गले में मीटर डालकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस

Kawardha News: तरेगांव परियोजना के अंतर्गत मुड़घुसरी मैदान के बंजरिहा गाँव में एक आदिवासी युवती, गीता मेरावी ने आरोप लगाया है कि परियोजना अधिकारी ने कार्यकर्ता पद पर चयन के बदले 1 लाख रुपये की मांग की। गीता ने किसी तरह 50 हजार रुपये का भुगतान किया और शेष राशि नियुक्ति के बाद देने का वादा किया। इसके बाद उसका चयन हुआ और नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया गया। लेकिन जब वह बाकी की रकम देने में असमर्थ रही, तो उसकी नियुक्ति रद्द कर दी गई और दूसरी अभ्यर्थी को पद दे दिया गया। पीड़िता ने अब दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Read More : 9 हजार की घूस लेते ही पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप, किसान की शिकायत पर पटवारी धराया

इस मामले में एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें कथित रूप से परियोजना अधिकारी और उसका सहयोगी अभ्यर्थियों से रुपए मांगते सुनाई दे रहे हैं। हालाँकि IBC24 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। जैसे ही यह मामला सामने आया कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए जांच टीम गठित कर दी है।इसी तरह, कुकदुर परियोजना क्षेत्र में भी कार्यकर्ता और सहायिका पद की भर्ती के नाम पर एक से डेढ़ लाख रुपये तक की रिश्वत माँगे जाने की शिकायतें मिली हैं।

Read More : पिता ने बेटे को काट डाला! इस चीज से तंग आकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, पुलिस भी नजारा देख रह गई दंग

आरोप है कि एक महिला जनपद सदस्य का पति, जो पेशे से शिक्षक है, वह विभिन्न गाँवों में जाकर अभ्यर्थियों से पैसों की वसूली कर रहा है। पैसा नहीं देने पर चयन रद्द करने की धमकियाँ भी दी जा रही हैं।मामला तूल पकड़ने पर जनपद पंचायत पंडरिया की सामान्य सभा में इस भर्ती घोटाले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बैठक में जिला स्तर पर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए प्रस्ताव भी पारित किए गए हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कितनी निष्पक्षता और तेजी से कार्रवाई करता है, ताकि गरीब व आदिवासी वर्ग के साथ न्याय हो सके और भ्रष्टाचार पर लगाम लगे।

कबीरधाम में जनमन योजना के तहत आंगनबाड़ी भर्ती में भ्रष्टाचार कैसे हुआ?

तरेगांव और कुकदुर परियोजना क्षेत्रों में चयन के नाम पर अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये रिश्वत के रूप में मांगे।

भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली युवती गीता मेरावी की क्या स्थिति है?

उसने आधा पैसा देकर नियुक्ति पाई थी, लेकिन बाकी पैसे न देने पर उसकी नियुक्ति रद्द कर दी गई।

प्रशासन ने कबीरधाम जनमन योजना आंगनबाड़ी भर्ती भ्रष्टाचार पर क्या कदम उठाए हैं?

कलेक्टर ने जांच टीम बनाई है और जिला स्तर पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है।

कुकदुर परियोजना क्षेत्र में क्या भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं?

यहां भी 1 से 1.5 लाख रुपये तक की रिश्वत मांगने की शिकायतें मिली हैं, जिसमें जनपद सदस्य के पति का नाम भी शामिल है।

इस मामले में क्या दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो पाएगी?

जांच रिपोर्ट के बाद प्रशासन कार्रवाई करेगा, लेकिन इसकी निष्पक्षता और तेजी पर अब जनता की नजरें टिकी हैं।