Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal Crime News/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में रहने वाली 19 वर्षीय युवती रोशनी की किसी अज्ञात आरोपी ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की तलाश शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतिका का प्रेमी मोबिन निकला। पुलिस ने मोबिन को गिरफ्तार कर लिया।
Read More : 8 महीने तक नहीं आया बिजली बिल… फिर एक झटके में आया इतने हजार! अब गले में मीटर डालकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस
Bhopal Crime News: जानकारी के अनुसार युवती का निकाह कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ तय हुआ था। अक्टूबर में युवती का विवाह होना था। लेकिन बार-बार प्रेमी के मना करने के बावजूद भी जब युवती ने किसी और से शादी के लिए इंकार नहीं किया तो इसी बात से नाराज होकर आरोपी प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया। मामले पर एसीपी अंकिता खातरकर का कहना है कि आरोपी ने घटना करीब रात 3 बजे के आसपास अंजाम दिया।
Bhopal Crime News: आरोपी युवती के घर के पास का ही रहने वाला है। वह पड़ोस वालों की छत के सहारे मृतिका के कमरे तक पहुंचा जहां चाकू से गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने संदेह पर आरोपी मोबिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में मोबिन ने खुद का गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।