CG School Bomb Threat: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लिखा – 15 अगस्त तक….

CG School Bomb Threat: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लिखा - 15 अगस्त तक.... Government Primary School Boirdih

CG School Bomb Threat: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लिखा – 15 अगस्त तक….

CG School Bomb Threat

Modified Date: July 26, 2024 / 01:27 pm IST
Published Date: July 26, 2024 1:23 pm IST

CG School Bomb Threat: सारंगढ़। देश के कई बड़े महानगरों के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी एक स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। प्रदेश के सारंगढ़ जिले से ये खबर सामने आई है, जहां 15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Read More : CG Vidhan Sabha Monsoon Session Update: ‘नए राशन कार्ड के लिए दो-दो हजार रुपए ले रहे कर्मचारी’… भाजपा विधायक ने ही सदन में खोल दी पोल 

मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात आरोपी ने ब्लैकबोर्ड में धमकी लिखी है। जिसके बाद स्कूल के प्रधान पाठक ने की थाने में मामले की शिकायत की है। शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह का यह मामला बताया जा रहा है। वहीं, शिकायत के बाद बरमकेला पुलिस जांच में जुट गई है। इस मामले के बाद स्थानिय लोगों में दहशत का माहौल है।

Read More : Trackman showed way to Train: ट्रेन के आगे-आगे चलकर ट्रैकमैन ने दिखाया रास्ता, भारी बारिश के बाद रेलवे ट्रैक नदियों में तब्दील, वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से स्कूल के प्रिंसिपल को मेल भेजा था। मेल में कहा गया है कि 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा और “जल्द तुम जहन्नुम पहुंच जाओगे”। धमकी के बाद स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले दिनों लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी। हालांकि, जांच के दौरान ऐसा कुछ नहीं पाया गया।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में