Kavita Pran Lahre News: बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक ‘चंगाई सभा’ में.. BJP ने जारी किया Video.. कह रही ‘पप्पा की वजह से MLA बनी’..

Kavita Pran Lahre News: बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक ‘चंगाई सभा’ में.. BJP ने जारी किया Video.. कह रही ‘पप्पा की वजह से MLA बनी’..

MLA Kavita Pran Lahre in Changai sabha

Modified Date: February 26, 2024 / 08:34 am IST
Published Date: February 26, 2024 8:34 am IST

सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ में लम्बे समय से धर्मांतरण का मुद्दा छाया हुआ हैं। कांग्रेस और भाजपा अक्सर इस मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर होते रहे हैं। (MLA Kavita Pran Lahre in Changai sabha) भाजपा की नई सरकार ने तो धर्मांतरण के खिलाफ कड़े कानून लाये जाने तक वकालत कर दी हैं। उनका आरोप रहा हैं कि तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार में प्रदेश भर में और खासकर आदिवासी क्षेत्रों में जमकर धर्मांतरण हुआ हैं।

Award On Vidyasagar Maharaj: दिवंगत जैनमुनि विद्यासागर को साय सरकार का सम्मान.. प्रदेश में होगी पुरस्कार की शुरुआत

वही इस पूरे विवाद को एक नए वीडियों ने फिर हरा कर दिया हैं। बीजेपी ने बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का सनसनीखेज वीडियों जारी किया हैं जो कि किसी चंगाई सभा का हैं। कांग्रेस विधायक यहाँ अपने पति के साथ पहुंची हैं। कांग्रेस विधायक मंच पर दावा कर रही हैं कि वह वह पूर्व में भी यहाँ आई थी और उन्हें आशीर्वाद मिला था और अब वह पप्पा जी की वजह से विधायक बन गई हैं।

 ⁠

CG New Ration Card: बंटने लगे नए राशन कार्ड.. कव्हर पेज पर CM साय और खाद्यमंत्री की भी तस्वीर, जानें कब मिलेगा आपको

कविता प्राण लहरे इस कथित वीडियों में चंगाई सभा में फादर का आशीर्वाद भी ले रही हैं और लगातार जय मसीह व हालेलुईया के नारे का उद्घोष कर रही हैं। (MLA Kavita Pran Lahre in Changai sabha) संभवतः यह वीडियों चुनाव के बाद का ही हैं हालाँकि IBC24 इस वीडियों के सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि इस वीडियों के सामने आने के बाद एक बार फिर से धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रदेश में नई बहस छिड़ सकती हैं। देखे आप भी यह वीडियों..

 

कौन हैं कविता प्राण लहरे (Who is kavita pran lahre)

कविता प्राण लहरे ने इस बार कांग्रेस के टिकट से बिलाईगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ा था और विजयी रही। कांग्रेस ने उन्हें चंद्रदेव राय की जगह प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने 81 हजार से ज्यादा वोट हासिल करते हुए भाजपा के उम्मीदवार डॉ दिनेश लाल जांगडे को शिकस्त दी थी। इस सीट पर तीसरे नंबर पर बसपा के श्याम कुमार टंडन रहे थे जिन्हें 61,920 वोट हासिल हुए।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown