SAGES vacancy 2023: स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बंपर भर्ती, सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, इंटरव्यू का 15 सितंबर को दस्तावेज परीक्षण…
SAGES vacancy 2023 चयनित अभ्यर्थी को दस्तावेजों की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी लेकर उपस्थित होना होगा। recruitment of SAGES
CCIL Recruitment 2024
SAGES vacancy 2023 PDF: सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के आदेशानुसार जिले में संचालित सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के रिक्त पदों की संविदा भर्ती हेतु 18 अगस्त 2023 इंटरव्यू के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया था, जिसका दस्तावेज परीक्षण 15 सितंबर 2023 को स्वामी आत्मानंद विद्यालय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ (खेलभाठा) में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थी को दस्तावेजों की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी लेकर उपस्थित होना होगा। इन दस्तावेजों में 5वीं, 8वीं,10वीं,12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, डीएड, बीपीएड, बी.लिब, टीईटी संबंधित अन्य अंकसूची, आधारकार्ड, जाति, निवास, रोजगार पंजीयन जैसे अन्य संबंधित दस्तावेज शामिल है। चयनित अभ्यर्थी की सूची जनसंपर्क संचालनालय रायपुर की वेबसाइट डीपीआरसीजी डॉट जीओवी डॉट इन में जिले के समाचार सारंगढ़ बिलाईगढ़ में इस समाचार के साथ संलग्न है।
उल्लेखनीय है कि हिंदी, संस्कृत, रसायन, गणित, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान विषय के व्याख्याता, कला (आर्ट्स) और अंग्रेजी विषय के शिक्षक, विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, कला, भौतिक विषय के सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल (अंग्रेजी माध्यम) और प्री प्रायमरी शिक्षक के पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था।
SAGES vacancy 2023 : इस संबंध में सम्पूर्ण जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खेलभाठा सारंगढ़ से प्राप्त किया जा सकता है और वेबसाइट डीपीआरसीजी डॉट जीओवी डॉट इन में जिले के समाचार कालम में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के इस समाचार के साथ पीडीएफ फ़ाइल संलग्न है।
Atmanand by ishare digital on Scribd

Facebook


