#SarkarOnIBC24:ग्वालियर-चंबल से निकलता है सूबे की सत्ता का रास्ता, बीजेपी ने सेट किया ABCD फॉर्मूला…देखिए ‘सरकार’

SarkaronIBC24:

#SarkarOnIBC24:ग्वालियर-चंबल से निकलता है सूबे की सत्ता का रास्ता, बीजेपी ने सेट किया ABCD फॉर्मूला…देखिए ‘सरकार’

#SarkarOnIBC24

Modified Date: August 22, 2023 / 11:26 pm IST
Published Date: August 22, 2023 11:25 pm IST

#SarkarOnIBC24 : भोपाल/रायपुर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल अंचल वो इलाका है, जहां से सूबे की सत्ता का रास्ता निकलता है, ऐसे में बीजेपी बड़ी प्लानिंग के साथ काम कर रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने ABCD फॉर्मूला पर काम करना शुरू कर दिया है। क्या है ये फॉर्मूला…

दरअसल, बीजेपी ने ग्वालियर-चंबल की 34 विधानसभा सीटों को ABCD की श्रेणी में बांट दिया है…A कैटेगरी में वो सीट हैं जिससे बीजेपी हमेशा जीती है। B कैटेगरी में वो सीटें , जिसमें कभी हार तो कभी जीत हुई। वहीं C कैटेगरी में वो सीट हैं.. जिसमें बीजेपी दो बार लगातार हारी है और D कैटेगरी में वो सीटें हैं, जहां बीजेपी जीती ही नहीं है। BJP ने पहली लिस्ट में D कैटेगरी की लगातार हारने वाली सीटों पर 5 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि ABCD फॉर्मूला चुनावी रणनीति का ही हिस्सा है… तो कांग्रेस का कहना है कि BJP की किसी भी रणनीति से कांग्रेस को नुकसान नहीं होगा। ग्वालियर चंबल संभाग में फिलहाल बीजेपी-कांग्रेस के 17-17 विधायक हैं… साल 2018 में संभाग में लगे झटके के कारण बीजेपी इस बार अलर्ट पर है। ऐसे में देखना है कि BJP संभाग में किस तरह कमबैक करती है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: ‘जेनरेटिव’ कृत्रिम मेधा का देश में नौकरियों पर पड़ने वाला असर अबतक साफ नहीं: नैसकॉम उपाध्यक्ष

मध्य प्रदेश में बीजेपी का 150 पार का नारा है.. तो विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अपनी रणनीति को धार दे रही है.. जबकि तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर दोनों ही पार्टियों को चुनौती देने वाली..आम आदमी पार्टी ने BJP के विजय अभियान को रोकने की रणनीति भी तैयार कर ली है…

मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के विजय अभियान पर ब्रेक लगाने की तैयारी कर ली है..तो कांग्रेस के सत्ता के सपनों को भी तोड़ सकती है.. मध्य प्रदेश के यूपी से लगे इलाकों में आम आदमी पार्टी अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 8 गारंटी की घोषणा भी कर चुके हैं। आप नेता जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का दावा कर रहे हैं.. तो कांग्रेस नेता इससे बीजेपी को नुकसान बता रहे हैं.. जबकि बीजेपी ने AAP को मौकापरस्त करार दिया।

आम आदमी पार्टी पर दिल्ली और पंजाब की जनता ने जिस तरह से भरोसा दिखाया है… वो आत्मविश्वास से लबरेज है.. और MP में भी उसे उम्मीद है कि जनता उसका साथ देगी।

ये भी पढ़ें: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को पहले दिन 6.69 गुना अभिदान

नेता वही जो जनता की बात कहे, उसका दर्द समझे…उसे दूर करे…लेकिन एक परिभाषा ये भी बताई जाती है कि…नेता चाहे जो करे लेकिन उसकी सुर्खियां बने…चर्चा हो..फिर वो कोई विवाद हो या फिर कोर्ट से मिली सजा…ये सारी भूमिका फिट बैठती है मध्यप्रदेश के सागर की पथरिया से विधायक रामबाई पर…अब क्या किया हुआ कि वो सुर्खियों में हैं.

बुंदेलखंड अंचल का प्रसिद्ध लोकनृत्य सैरों कर रही कोई और नहीं बल्कि पथरिया से बसपा के टिकट पर चुनाव जीतीं…. दबंग विधायक रामबाई है….वीडियो नागपंचमी का बताया जा रहा है..

अब जरा दूसरी तस्वीर पर नजर डालिए.. ये जबलपुर कोर्ट की है…जहां 2015 के एक मामले में विधायक रामबाई और उनके साथियों को अदालत में बैठे रहने की अनोखी सजा दी गई …सजा के तहत जब तक अदालत की कार्रवाई चलती रही रामबाई उसे वहीं बैठकर सुनती रहीं…इसके अलावा रामबाई और उनके सभी साथी-समर्थक दोषियों पर 1500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया…बड़ी बात ये कि कोर्ट से मिली सजा के बाद भी रामबाई के तेवर नरम नहीं पड़े… IBC24 से बातचीत में रामबाई ने कहा कि….मैं हमेशा से जनता के मुद्दे उठाती रही हूं, चाहे इसमें मुझे जेल हो या मुझे कोई और कार्रवाई, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता..

वैसे ये पहला मौका नहीं,जब रामबाई का नाम किसी विवाद से जुड़ा हो…कभी कलेक्टर कार्यालय जाकर अधिकारी को खरी खोटी सुनाना, तो कभी मंडियो मे जाकर कर्मचारियों पर जमकर भड़कना…हाल ही में पथरिया नगर परिषद कार्यालय में नपा अध्यक्ष के भाई के साथ विवाद सुर्खियों में रहा था…झगड़ा शुरू हुआ था सड़क निर्माण में कमीशन के आरोप को लेकर, कहासुनी इतनी बढ़ी कि विधायक रामबाई और नगर परिषद अध्यक्ष के भाई के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक की नौबत बन गई…इसके अलावा रामबाई के पति, देवर और भाई, कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में जेल में बंद हैं..बहरहाल, घोर चुनावी मौसम में रामबाई को मिली ये अनोखी सजा, उन्हें फिर सुर्खियों में ले आई है…कहना गलत ना होगा कि रामबाई और विवाद..एक ही सिक्के के दो पहलू हैं…।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com