IT Raid in CG: इस बड़े राइस मिल ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड, 24 घंटे से दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी, अब तक हुए ये खुलासे
इस बड़े राइस मिल ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड, 24 घंटे से दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी, Satyam Balaji Rice Industries Pvt. Ltd. Action is being taken against most of its locations...
IT Raid in CG
रायपुर: IT Raid in CG छत्तीसगढ़ में सत्यम बालाजी राइस इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आईटी की टीम रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव समेत आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र स्थित ठिकानों पर बुधवार सुबह से कार्रवाई कर रही है। ग्रुप से जुड़े कुछ कमीशन एजेंट्स के ठिकानों पर कार्रवाई खत्म हो गई है तो वहीं कई जगहों पर अभी कार्रवाई जारी है।
Read More : Plane Crash: बड़ा विमान हादसा, आसमान में जाते ही क्रैश हुआ प्लेन, 18 लोगों की मौत
IT Raid in CG राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर में ग्रुप समेत उनसे जुड़े लोगों के करीब 22 से ज्यादा ठिकानों पर अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को रायपुर में करीब 30 से ज्यादा बैंक खाते और लगभग 12 लॉकर मिले हैं। इसके अलावा राष्ट्रीकृत बैंकों के खातों में करोड़ों रुपए जमा होने की खबर है। अधिकारी आज बैंक जाकर खातों और लॉकरों की जांच कर सकती है। आयकर विभाग ने ग्रुप के सभी बैंक खातों और लॉकर्स पर प्रोहबैटरी ऑर्डर (PO) लगाया है। आशंका जताई जा रही है कि इस कार्रवाई के दौरान करोड़ों के लेनदेन का खुलासा हो सकता है।
दरअसल, आयकर विभाग को टैक्स चोरी का इनपुट मिला था। इसकी अब जांच की जा रही है। मप्र, महाराष्ट्र और उड़ीसा समेत तेलंगाना के IT अफसर इस कार्रवाई में शामिल हैं। बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नंबर प्लेट वाली वाइट और सिल्वर गाड़ियों से अधिकारी पहुंचे थे। दस्तावेजों की जांच चल रही है। यह कार्रवाई 3 से 4 दिन तक चलने की संभावना हैं।

Facebook



