छत्तीसगढ़ में होगी दूसरे एम्स की स्थापना? मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
Second AIIMS in Chhattisgarh? : प्रदेश में दुसरा एम्स स्थापित होने की चर्चा ने जोड़ पकड़ लिया है। ऐसा इस लिए क्योंकि प्रदेश के स्वास्थ्य
Second AIIMS in Chhattisgarh?
रायपुर : Second AIIMS in Chhattisgarh? : प्रदेश में दुसरा एम्स स्थापित होने की चर्चा ने जोड़ पकड़ लिया है। ऐसा इस लिए क्योंकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस एम्स को बिलासपुर में स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए मंत्री सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को एक पत्र भी लिखा है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि बिलासपुर में एम्स खुलने से उस क्षेत्र के छह जिलों के अलावा मध्यप्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के लोगों का इलाज आसान हो जाएगी।
टीएस सिंहदेव ने पत्र में लिखी ये बात…
Second AIIMS in Chhattisgarh? : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा है, केंद्र सरकार अगर भविष्य में एक और नये एम्स की स्थापना पर विचार कर रही है तो बिलासपुर इसके लिए जन आकांक्षाओं के अनुरुप होगा। बिलासपुर जिला और संभाग का मुख्यालय है। यह मुंबई-हाबड़ा रेल मार्ग का जंक्शन है। यहां से हवाई सेवा भी शुरु हो चुकी है और सड़क से भी हर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
उच्च न्यायालय, एसईसीएल और दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय भी बिलासपुर में स्थित है। सरगुजा संभाग के छह जिलों अलावा दूसरे छह जिले भी बिलासपुर से लगे हुए हैं। यहां एम्स की स्थापना होने से बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ सहित सरगुजा संभाग के छह जिलों के लोगों को भी फायदा होगा। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के लोग भी यहां चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
बिलासपुर में एम्स की स्थापना से पूरे प्रदेश को होगा फायदा
Second AIIMS in Chhattisgarh? : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है, बिलासपुर में एम्स की स्थापना के लिए जरूरी जमीन और दूसरे संसाधन मौजूद हैं। बस्तर संभाग में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के साथ कांकेर का नया मेडिकल कॉलेज मौजूद है। ऐसे में बिलासपुर में एम्स की स्थापना से पूरे प्रदेश को फायदा होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बस्तर-सरगुजा की रायपुर से दूरी का हवाला
Second AIIMS in Chhattisgarh? : स्वास्थ्य मंत्री ने बिलासपुर को उपयुक्त बताने के लिए बस्तर-सरगुजा से रायपुर एम्स की दूरी का भी हवाला दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है, प्रदेश को पांच संभागों में बांटा गया है। दक्षिण में बस्तर संभाग की रायपुर से दूरी 303 किमी है। वहीं उत्तर में सरगुजा संभाग से यह दूरी 337 किमी है। जनसंख्या की दृष्टिकोण से बिलासपुर दूसरा सबसे बड़ा संभाग है। यहां की आबादी एक करोड़ एक लाख 19 हजार से अधिक है।
यह भी पढ़ें : 63 की उम्र में नीना गुप्ता ने ढाया कहर, पहनी बेहद हॉट ड्रेस, फैंस बोले – कोई तो रोक लो
2012 में हुई थी रायपुर एम्स की स्थापना
Second AIIMS in Chhattisgarh? : रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स की स्थापना 2012 में हुआ था। पिछले 10 सालों में यह प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान बन चुका है। ;इसकी ओपीडी में रोजाना औसतन 2200 लोग रोजाना पहुंच रहे हैं। मेडिसिन, स्त्री रोग, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी और त्वचा रोग जैसे विभागों में सबसे अधिक भीड़ है।

Facebook



