बीजेपी की मैराथन बैठक का आज दूसरा दिन, तैयार की जाएगी मिशन 2023 की रणनीति

Second day of BJP marathon meeting :  आज बीजेपी के मैराथन बैठक का दुसरा दिन है। बैठक लेने के लिए भाजपा प्रभारी ओम माथुर एकात्म परिसर पहुंच

बीजेपी की मैराथन बैठक का आज दूसरा दिन, तैयार की जाएगी मिशन 2023 की रणनीति

Om Mathur and Nitin Nabin

Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 23, 2022 10:41 am IST

रायपुर : Second day of BJP marathon meeting : विधानसभा चुनाव में अब लगभग एक साल का समय बचा है। इसे देखते हुए प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। इन्ही सब को देखते हुए भाजपा प्रभारी ओम माथुर दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए है। इस दौरान वो लगातार भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पूर्व बाहुबली सांसद की आज कुर्क होगी 123 करोड़ की संप​त्ति, अब तक 10 अरब की संपत्ति पर हुई कार्रवाई 

अजा भी होगी भाजपा मैराथन बैठक

Second day of BJP marathon meeting :  आज बीजेपी के मैराथन बैठक का दुसरा दिन है। बैठक लेने के लिए भाजपा प्रभारी ओम माथुर एकात्म परिसर पहुंच चुके हैं। उनक साथ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी मौजूद है। ओम माथुर ने इस दौरान प्रदेश मीडिया विभाग के कार्यालय का शुभारंभ किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को देखकर भाजपाई दंग! कांग्रेस प्रभावित क्षेत्रों में निकाल रहे गौरव यात्रा, आदिवासियों को साधने की कवायद 

मिशन 2023 और 2024 की रणनीति की जाएगी तैयार

Second day of BJP marathon meeting : बीजेपी प्रभारी ओम माथुर मोर्चा-प्रकोष्ठ और प्रभारी-सह प्रभारी की बैठक लेंगे। इसके बाद ओम माथुर मोर्चे प्रदेश पदाधिकारी, मीडिया-IT सेल की भी बैठक लेंगे। इन बैठकों में मिशन 2023 और 2024 की रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में भाजपा नेताओं को भानुप्रतापर उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। उपचुनाव के लिए सांसद-विधायकों, पदाधिकारियों को ओम माथुर अलग-अलग जिम्मेदारी सौपेंगे। इस बैठक में अरुण साव, पवन साय, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.