MIC में जगह नही मिलने से नाराज कांग्रेस के सीनियर पार्षद, बीजेपी से आए पार्षद और नए पार्षदों को मिले महत्व से पनप रहा आक्रोश

MIC में जगह नही मिलने से नाराज कांग्रेस के सीनियर पार्षद, बीजेपी से आए पार्षद और नए पार्षदों को मिले महत्व से पनप रहा आक्रोश

MIC में जगह नही मिलने से नाराज कांग्रेस के सीनियर पार्षद, बीजेपी से आए पार्षद और नए पार्षदों को मिले महत्व से पनप रहा आक्रोश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: January 14, 2020 1:41 pm IST

दुर्ग। शहर की राजनीतिक फिजा फिर एक बार गरमा गई है, दुर्ग में कांग्रेस की 20 साल बाद शानदार वापसी से महापौर और सभापति तो बन गया लेकिन जिन्हें शहरी सरकार के मंत्रिमंडल में मौक़ा नहीं मिला अब उनकी नाराजगी सामने आने लगी है। सीनियर पार्षद जो दो तीन या चार बार पार्षद बनकर सदन तो पहुचे लेकिन MIC में उनके स्थान पर हाल ही में ठीक चुनाव से पहले भाजपा से कांग्रेस में आई जयश्री जोशी को MIC में अवसर दिए जाने से खासी नाराजगी फूटने लगी है।

ये भी पढ़ें: झरने के पास खड़े होकर युवक ले रहा था सेल्फी, गिरने से हुई दर्दनाक मौत

पहली बार चुनाव जीतकर पहुचे मनदीप सिंह भाटिया पर भी वरिष्ठ पार्षदों का रोष साफ़ नजर आ रहा है। शहर विधायक अरुण वोरा के पास पहुंचकर इन पार्षदों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो कुछ पार्षद महापौर की दौड़ में शामिल होने का खामियाजा मान रहे हैं। जिन पार्षदों को MIC में लेने का नाम आगे चल रहा था जिन्हें नहीं लिया गया उनमें कुछ नाम हैं मदन जैन, राजकुमार नारायणी, प्रेमलता साहू, महेश्वरी ठाकुर, ज्ञानदास बंजारे।

 ⁠

ये भी पढ़ें:  गोठान की भूमि पर बहुमंजिला कॉप्लेक्स बनाकर बेचने का मामला, हाईकोर्ट…

इस मामले में शहर विधायक अरुण वोरा ने किसी भी आक्रोश की आवाज उन तक नहीं पहुंचने की बात कही है, बहरहाल अब देखना होगा इस तरह महज चंद दिनों में बनी इस स्थिति को महापौर धीरज बाकलीवाल कैसे तालमेल बनाकर आगे शहर हित में काम करेंगे या फिर पूरा कार्यकाल सिर्फ हंगामो और आपसी खटपट की भेंट चढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पर्चा फेंककर बताई वजह

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com