Train cancelled: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 13 से 23 नवंबर तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Train cancelled: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 13 से 23 नवंबर तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 09:10 PM IST

Train cancelled || Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण के चलते ट्रेनों का संचालन रोका गया
  • 13 से 23 नवंबर के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी
  • कुछ ट्रेनें सांतरागाछी स्टेशन तक ही समाप्त होंगी

बिलासपुर: Train cancelled त्यौहारी सीजन खत्म होते ही फिर से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। SECR की 4 ट्रेनें रद्द हुई। 13 नवंबर से 23 नवंबर तक सभी ट्रेने रद्द रहेंगे, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के शालीमार यार्ड पर आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा।

Train cancelled रद्द होने वाली गाडियाँ:-

01. दिनांक 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 एवं 23 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 02. दिनांक 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 एवं 21 नवम्बर, 2025 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 03. दिनांक 12, 13 एवं 19 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 04. दिनांक 14, 15 एवं 21नवम्बर, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियाँ:-

05. दिनांक 18 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस सांतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी सांतरागाछी एवं शालीमार के बीच रद्द रहेगी तथा यह गाड़ी दिनांक 20 नवम्बर, 2025 को 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन सांतरागाछी से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी। 06. दिनांक 19 नवम्बर, 2025 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस सांतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी सांतरागाछी एवं शालीमार के बीच रद्द रहेगी तथा यह गाड़ी दिनांक 21 नवम्बर, 2025 को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन सांतरागाछी से ही पोरबंदर के लिए रवाना होगी।

ट्रेनों को रद्द क्यों किया गया है?

शालीमार यार्ड में आधुनिकीकरण और तकनीकी कार्य होने के कारण ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है।

ट्रेनों का संचालन कब से बंद रहेगा?

13 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक कुछ ट्रेनें पूरी तरह और कुछ आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित होंगी?

LTT–शालीमार एक्सप्रेस, शालीमार–LTT एक्सप्रेस और पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस समेत कुल 6 ट्रेनें प्रभावित हैं।