Sex Racket in CG: छत्तीसगढ़ के इस गांव में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 4 युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के इस गांव में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, Sex racket was running in Durg district, police raided

Sex Racket in CG: छत्तीसगढ़ के इस गांव में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 4 युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
Modified Date: May 15, 2025 / 11:42 pm IST
Published Date: May 15, 2025 9:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्ग जिले के अहेरी गांव में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ।
  • पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 2 युवतियां भी शामिल थीं।
  • इस मामले पर ग्रामीणों ने विरोध किया और हंगामा खड़ा कर दिया, जिसे पुलिस ने संभाला।

दुर्गः Sex Racket in CG छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बार फिर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के अहेरी गांव के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 युवतियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय भिलाई 3 में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Read More : Kangana Ranaut: पीएम मोदी और ट्रंप को लेकर कंगना रनौत ने कर दिया ऐसा पोस्ट, जेपी नड्डा को खुद करना पड़ा फोन, जानिए क्या है पूरा मामला? 

Sex Racket in CG मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नंदिनी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम अहेरी चौक में स्थित एक मकान के अंदर देहव्यापार का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मकान से ओम प्रकाश पटेल, बलीराम वर्मा और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है। उनके द्वारा कल्याण कॉलेज अहेरी स्थित किराए के घर में अवैध गतिविधि की जा रही थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126 व 135 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

 ⁠

Read More : Yes Bank Share Price: Buy, Sell या Hold? जानिए निवेशकों के लिए क्या है सही कदम और टारगेट प्राइस – NSE:YESBANK, BSE:532648 

ग्रामीणों ने जताया विरोध

ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीण उसका विरोध कर रहे हैं और उन्होंने घर को घेर लिया है। पुलिस को देखकर ग्रामीण और आक्रोषित हो गए। उन्होंने वहां हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक समझाने के बाद लोग वहां से हटे और पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।