Sex Racket in CG: छत्तीसगढ़ के इस गांव में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 4 युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के इस गांव में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, Sex racket was running in Durg district, police raided
- दुर्ग जिले के अहेरी गांव में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ।
- पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 2 युवतियां भी शामिल थीं।
- इस मामले पर ग्रामीणों ने विरोध किया और हंगामा खड़ा कर दिया, जिसे पुलिस ने संभाला।
दुर्गः Sex Racket in CG छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बार फिर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के अहेरी गांव के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 युवतियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय भिलाई 3 में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Sex Racket in CG मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नंदिनी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम अहेरी चौक में स्थित एक मकान के अंदर देहव्यापार का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मकान से ओम प्रकाश पटेल, बलीराम वर्मा और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है। उनके द्वारा कल्याण कॉलेज अहेरी स्थित किराए के घर में अवैध गतिविधि की जा रही थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126 व 135 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
ग्रामीणों ने जताया विरोध
ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीण उसका विरोध कर रहे हैं और उन्होंने घर को घेर लिया है। पुलिस को देखकर ग्रामीण और आक्रोषित हो गए। उन्होंने वहां हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक समझाने के बाद लोग वहां से हटे और पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।

Facebook



