परीक्षा के 6 दिन बाद तक आंसरसीट जमा कर सकेंगे छात्र, इस यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन

परीक्षा के 6 दिन बाद तक आंसरसीट जमा कर सकेंगे छात्र : Shahid Nandkumar Patel University issue guidelines for annual examination

परीक्षा के 6 दिन बाद तक आंसरसीट जमा कर सकेंगे छात्र, इस यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: April 12, 2022 11:56 pm IST

रायगढ़: guidelines for annual examination छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी यानि SNPU ने 19 अप्रैल से 6 मई तक चलने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के तहत इस साल ऑनलाइन एग्जाम में यूनिवर्सिटी ने नए नियम तय किए हैं। नए निर्देश के तहत यूजी स्टूडेंट्स को 19 अप्रैल से प्रश्नपत्र वेबसाइट में उपलब्ध हो जाएंगे। इसके पहले स्टूडेंट्स के लिए कॉलेजों में ही उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध होंगी। प्रश्नपत्र उपलब्ध होने के छठवें दिन स्टूडेंट्स को आंसर शीट जमा करनी होगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को 6 दिनों का समय मिलेगा।

Read more : खरगोन FILES.. ‘साजिश’ का वार.. सियासत धुआंधार! दिग्विजय सिंह पर FIR होने के बाद मध्यप्रदेश में मचा सियासी बवाल 

guidelines for annual examination गड़बड़ियों को रोकने यूनिवर्सिटी ने हर पेज पर स्टूडेंट्स के दस्तखत अनिवार्य किये हैं। । परीक्षार्थी सारे प्रश्नपत्र हल करने के बाद सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं एक साथ एक ही दिन जमा कर सकेंगे। बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल सभी विश्वविद्यालयों को आनलाइन परीक्षा कंडक्ट कराने के निर्देश दिए हैं। इस एग्जाम में 114 कॉलेज के 75 हजार छात्र शामिल होंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।