‘पूरे छत्तीसगढ़ में आकर बस रहे रोहिंग्या मुसलमान’ बीजेपी विधायक का विवादित बयान
Shivratan sharma on rohingya muslim BJP विधायक शिवरतन शर्मा का बयान, पूरे छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या मुसलमान आकर बस रहे
Shivratan sharma on rohingya muslim
Shivratan sharma on rohingya muslim: रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाटापार विधायक ने हाल ही में दिए बयान ने वबाल मचा दिया है। दरअसल बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने नितिन नबीन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या मुसलमान आकर बस रहे है। कवर्धा में 12 से 15 हजार रोहिंग्या बस चुके है। कवर्धा के लोगों की तरफ से ये शिकायत है। आगे शर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन अगर मौन रहेगा तो उसका विरोध होगा ही।
ये भी पढ़ें- प्रदीप मिश्रा ने बताया कम समय में अमीर बनने का मंत्र, हफ्ते भर में दिखेगा असर
ये भी पढ़ें- कवि कुमार विश्वास का विवादित बयान! आरएसएस को बताया अनपढ़, वामपंथी को लेकर कही ये बड़ी बात

Facebook



