पूरा नहीं जल पाया रावण तो नप गए नगर निगम के चार अधिकारी, एक क्लर्क भी निलंबित
Ravana Dahan : जिला प्रशासन ने रावण दहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। रावण के पूरी तरह से न जलकर अधूरे जलने पर कार्रवाई की गई है।
dhamtrai vijayadashmi
धमतरी। Ravana Dahan : जिला प्रशासन ने रावण दहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। रावण के पूरी तरह से न जलकर अधूरे जलने पर कार्रवाई की गई है। मामले में 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं 1 लिपिक को भी निलंबित किया गया है। आयुक्त विनय परमार ने मामले में कार्रवाई की है।
read more : लड़की से छेड़खानी करने से मना करने पर युवक की चाकू से गोदकर कर दी हत्या, मर्डर को दिया सड़क हादसे का रूप
दूसरी ओर हरियाणा के रेवाड़ी में भी एक रोचक मामला देखने को मिला। यहां रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम-लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकारों ने रावण की जमकर धुनाई कर दी। रावण का रोल निभा रहे कलाकार को लात-घूंसों से जमकर पीटा।

Facebook



