Dantewada News: इंस्टाग्राम रील के चक्कर में पहुंच गए थाने, चलती कार में 6 युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी… पुलिस ने ठोका इतने हजार का जुर्माना

दंतेवाड़ा में इंस्टाग्राम पर रील वायरल करने की कोशिश में छह युवकों ने चलती कार से स्टंट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Dantewada News: इंस्टाग्राम रील के चक्कर में पहुंच गए थाने, चलती कार में 6 युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी… पुलिस ने ठोका इतने हजार का जुर्माना

Dantewada News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 8, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: October 8, 2025 3:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दंतेवाड़ा में चलती कार से स्टंट करना युवकों को पड़ा महंगा।
  • वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, ₹3100 का जुर्माना।
  • सोशल मीडिया के लिए जानलेवा हरकतों से बचने की पुलिस की अपील।

Dantewada News: सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ युवाओं को किस हद तक ले जा सकती है इसका एक बड़ा उदाहरण दंतेवाड़ा में देखने को मिला है। दंतेवाड़ा में इंस्टाग्राम पर रील वायरल करने की कोशिश में छह युवकों ने चलती कार से स्टंट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवकों को तलब किया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3100 रुपये का जुर्माना लगाया। ये खतरनाक स्टंट किया न केवल उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता था बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता था।

दरअसल इन युवकों ने चलती कार का दरवाजा खोलकर उसमें से बाहर लटकते हुए स्टंट किया और उसे रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही यातायात पुलिस की नजर इस पर पड़ गई। जानकारी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया।

मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी छह युवकों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने ये वीडियो सिर्फ ‘फन’ के लिए बनाया था और उन्हें इसके खतरनाक परिणामों का अंदाजा नहीं था। हालांकि, पुलिस ने इसे हल्के में नहीं लिया और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत सभी के खिलाफ कार्रवाई की।

 ⁠

पुलिस ने की जनता से अपील

यातायात नियमों का उल्लंघन करने और सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक स्टंट करने के आरोप में सभी युवकों पर 3100 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में इस तरह की कोई भी हरकत दोहराई गई तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध में आकर ऐसी जानलेवा हरकतें न करें और हमेशा नियमों का पालन करें।

Read More: Jashpur News: जशपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई… 25 लाख की अवैध शराब के साथ पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

Rajveer Jawanda Death: पंजाबी संगीत के उभरते सितारे राजवीर जवांदा का निधन… फैंस में शोक की लहर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।