प्रदेश में अब तक 68 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अन्नदाताओं को 12,634 करोड़ रुपए का भुगतान
प्रदेश में अब तक 68 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी : So far 68 lakh metric tonnes of paddy has been procured in the state
रायपुरः 68 lakh metric tonnes of paddy has been procured छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में राज्य के 2484 धान उपार्जन केन्द्रों में आज शाम तक 16 लाख 96 हजार 671 किसानों से 67 लाख 99 हजार 794 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। अब तक डीओ और टीओ के माध्यम से 31.73 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। विपणन संघ द्वारा धान खरीदी के एवज में कृषकों को धान खरीदी के भुगतान के लिए 12 हजार 634 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है।
Read more : छत्तीसगढ़ में आज मिले 4120 नए कोरोना मरीज, 4 लोगों ने तोड़ा दम, देखें जिलेवार आंकड़े…
68 lakh metric tonnes of paddy has been procured खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 29 लाख 07 हजार 126 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा लगभग 27 लाख 71 हजार 043 मीट्रिक टन का उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार अब तक 12 लाख 52 हजार मीट्रिक टन धान के परिवहन के लिए टी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध समितियों से 7 लाख 02 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।
जांजगीर-चांपा जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 10 जनवरी तक धान खरीदी के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गये है। जिले में 6 लाख 09 हजार 188 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। वहीं राजनांदगांव जिला प्रदेश में धान खरीदी में दूसरे स्थान पर है। जिले में 6 लाख 833 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। महासमुंद जिला धान खरीदी में आज राज्य में तीसरे क्रम पर है। महासमुंद जिला में 4 लाख 77 हजार 252 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।
Read more : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कल हो सकती है बारिश, तापमान में गिरावट होने की संभावना, जानें मौसम का अपडेट
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर राज्य के बस्तर जिले में 1,09,388 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 45,487 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 9,784 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 2,13,731 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 1,05,004 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 16,148 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 27,848 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 3,61,210 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 46,195 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 6,09,188 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 99,767 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 2,85,171 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 3,85,345 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 3,78,645 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई।
Read more : समय-सीमा में नियमित रूप से बनेंगे राशन कार्ड, सीएम बघेल के निर्देश पर खाद्य विभाग ने जारी किया निर्देश
इसी प्रकार बेमेतरा जिले में 4,63,831 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 2,97,713 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 3,10,573 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 6 लाख 833 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 4,75,062 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 2,83,699 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 2,34,568 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 4,77,252 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 3,43,174 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 1,19,357 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 95,406 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 88 हजार 055 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 1,40,482 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 1,76,880 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

Facebook



