सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी का आत्महत्या से पहले का वीडियो आया सामने, नवजात बच्चे के साथ आई नजर
Leena Nagvanshi last video : प्रदेश के रायगढ़ जिले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लीना महज 22 साल की
रायपुर : Leena Nagvanshi last video : प्रदेश के रायगढ़ जिले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लीना महज 22 साल की थी। लीना सोशल मीडिया स्टार थीं और अक्सर चर्चा में रहती थीं। लीना नागवंशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लीना के वीडियो लोगों को काफी पसंद आते थे। लीना ने आत्महत्या के दो दिन पहले यानि क्रिसमस पर इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी रील शेयर की थी। इस आखिरी रील में वह लाल रंग की ड्रेस पहने दिखीं। उन्होंने एक बच्चे को गोद में उठाया हुआ है।
View this post on Instagram
लीना ने 27 दिसंबर को की थी ख़ुदकुशी
Leena Nagvanshi last video : इसके बाद 27 दिसंबर को लीना ने घर की छत से फंदा लटकाकर खुदकुशी कर ली। चक्रधर नगर थाने के उपनिरीक्षक दिनेश बोहिदार का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि केलो विहार कॉलोनी में रहने वाली 22 साल की लीना ने अपने घर की छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की वजह पता चल पाएगी।
पुख्ता कारण नहीं आया सामने
Leena Nagvanshi last video : बताया जा रहा है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिवार वालों ने लीला का शव फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया था। कहा जा रहा है कि निजी कारणों से परेशान होकर लीना ने आत्महत्या की। लेकिन अभी तक उनके सुसाइड को लेकर कोई पुख्ता कारण सामने नहीं आ पाया है।

Facebook



