Soldiers Dance Video: नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव में जवानों ने मनाया जश्न, बेटी की शादी में झूमते आए नजर, आप भी देखें मनमोहक वीडियो

Soldiers Dance Video: नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव से जवानों और ग्रामीणों के डांस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Soldiers Dance Video: नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव में जवानों ने मनाया जश्न, बेटी की शादी में झूमते आए नजर, आप भी देखें मनमोहक वीडियो

Soldiers Dance Video/ Image Credit: IBC24

Modified Date: June 25, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: June 25, 2025 1:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • क्सल कमांडर हिड़मा के गांव में जवानों ने जश्न मनाया।
  • गांव में बेटी की शादी में जवान झूमते हुए नजर आए।
  • ग्रामीणों और जवानों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सुकमा: Soldiers Dance Video: छत्तीसगढ़ के सुकमा से जहां पहले नक्सलियों के नर संहार और दहशत की तस्वीरें सामने आती थी, वहीं अब एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है, जिसे देखकर है हर कोई जवानों की तारीफ़ कर रहे हैं। दरअसल, नक्सलियों के मोस्ट वांटेड कमांडर हिड़मा के गाँव पूवर्ती से दिल को सुकून देने वाली तस्वीरें सामने आई है। कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाने वाला पूवर्ती गांव अब नक्सल दहशत से मुक्त हो चुका है और अब यहां से सीआरपीएफ जवानो और ग्रामीणों के बीच के मज़बूत सम्बंधों को प्रदर्शित करती तस्वीर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Discrimination against Transgender: ट्रांसजेंडर को ऑटो में बिठाने से किया मना.. अब खरीद लिए चार-चार ऑटो, चला रहे किराये पर

हिड़मा के गांव में जवानों ने किया डांस

Soldiers Dance Video:  नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती की एक शादी की है। जहां पूवर्ती गांव की एक बेटी की शादी थी और बारात लौटने के दौरान गांव के लोग सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के अधिकारियों और जवानों से विदाई के दौरान बेटी को मिलाने पहुँचे। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों व अधिकारियों ने उस बेटी को नेग देकर अपना फ़र्ज़ निभाया और विवाह में बारातियों और ग्रामीणों के संग विवाह की खुशियां बाटी। इतना ही नहीं जवानों ने ग्रामीणों के साथ जमकर डांस भी किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें: CG Shikshak Bharti 2025 Notification PDF: शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, छत्तीसगढ़ में बीएड-डीएड पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

जवानों और ग्रामीणों के बीच बन रहे संबंध

Soldiers Dance Video: अब ये बात पुरानी हो चूकी है की पूवर्ती में नक्सलियों की तूती बोलती थी अब यहाँ गाँव के ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच बने संबंध नक्सलवाद के ख़ात्मे की साक्षी बन रही है। क्षेत्र में बीते कुछ समय में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा शांति बहाली व विकास के लिए किए गए कार्यों से आए बदलाव की सबसे ख़ूबसूरत तस्वीर सामने आई है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.