जमीन विवाद में बेटा बना कातिल, अपने ही परिवार के लोगों पर किया हमला, मां की मौत
जमीन विवाद में बेटा बना कातिल, अपने ही परिवार के लोगों पर किया हमला : Son became murderer in land dispute, attacked his own family members
जगदलपुरः Son became murderer in land dispute चित्रकोट के आरापुर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत और दो लोगों के गंभीर घायल होने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर बड़े बेटे सुरेंद्र कच्छ ने मां राधिका कच्छ और भाई बहनों कृष्णा कच्छ और सरिता कच्छ पर हमला कर दिया। जिससे मां राधिका की मौत हो गई। जबकि कृष्णा कच्छ और सरिता कच्छ गंभीर घायल हैं। वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी सुसाइड कर लिया।
Read more : सलमान और उनके पिता सलीम खान को मिला धमकी भरा पत्र, एंटरटेनमेंट जगत में मची खलबली
Son became murderer in land dispute सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि यह परिवार पूर्व विधायक मुन्नू लाल कच्छ के बड़े भाई का है ..इसलिये पुलिस ज्यादा सावधानी बरत रही है।

Facebook



